हार्दिक पंड्या के करीबी को मुंबई इंडियंस नहीं करेगी रिटेन, RTM भी नहीं करेगी इस्तेमाल, रिपोर्ट में सामने आया बड़ा नाम

हार्दिक पंड्या के करीबी को मुंबई इंडियंस नहीं करेगी रिटेन, RTM भी नहीं करेगी इस्तेमाल, रिपोर्ट में सामने आया बड़ा नाम
हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन

Highlights:

IPL 2025, Mumbai Indians Retention List : मुंबई की रिटेंशन लिस्ट

IPL 2025, Mumbai Indians Retention List : इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

IPL 2025, Mumbai Indians Retention List : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन को लेकर सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बनाने में व्यस्त हैं. बीसीसीआई ने इसके लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खेमे से मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि आईपीएल 2024 सीजन से पहले हार्दिक पंड्या के साथ महीनों तक ट्रेनिंग करने वाले उनके करीबी इशान किशन को अब मुंबई इंडियंस ना ही रिटेन करने वाली है और ना ही उनके लिए आरटीएम इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है. 

इशान किशन को लेकर क्या है प्लान ?

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है. जिससे मुंबई इन सभी खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अपनी पर्स के 120 में से 61 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जबकि इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने राईट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने प्लान टिम डेविड के लिए बनाया है. जबकि हार्दिक पंड्या के करीबी विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मुंबई नीलामी से खरीदने का प्रयास करेगी. लेकिन नीलामी के दौरान वह किसी अन्य टीम में भी जा सकते हैं 


साल 2018 से मुंबई की टीम में शामिल हैं इशान किशन 


इशान किशन की बात करें तो वह साल 2018 से मुंबई इंडियंस की कोर टीम का हिस्सा हैं, जबकि रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर मुंबई की टीम में खुद को स्थापित भी कर चुके हैं. इशान किशन आईपीएल में अभी तक 105 मैचों में 2644 रन बना चुके हैं. जिसमें 99 रनों की उनकी पारी बेस्ट रही है. इशान पिछले साल 2023 के अंतिम माह दिसंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. इशान अगर मुंबई की टीम से बाहर होते हैं तो वह अगले सीजन किसी अन्य टीम से खेलते नजर आ सकते हैं.