IPL 2025 में RCB को हर मैच जिताना चाहता है ये भारतीय विकेटकीपर, 11 करोड़ की बड़ी रकम मिलने पर कहा - मैंने तो कभी नहीं सोचा...

IPL 2025 में RCB को हर मैच जिताना चाहता है ये भारतीय विकेटकीपर, 11 करोड़ की बड़ी रकम मिलने पर कहा - मैंने तो कभी नहीं सोचा...
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा.

Story Highlights:

IPL 2025 : जितेश शर्मा पर आरसीबी ने बरसाया पैसा

IPL 2025 : 11 करोड़ में बुके थे जितेश शर्मा

IPL 2025 : जितेश शर्मा ने अब कही बड़ी बात

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सीजन 21 मार्च से शुरू होना है और इसके लिए कई फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी ट्रेनिंग कैम्प भी शुरू कर दिए हैं. इस बीच भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके जितेश शर्मा ने पहली बार आरसीबी में शामिल होने पर ख़ुशी जताई और 11 करोड़ की रकम मिलने और बड़ा बयान दिया. जितेश का मानना है कि उन्होंने छह से आठ करोड़ के बीच रकम सोची थी लेकिन आरसीबी ने भरोसा जताया और मैं उनके लिए हर एक मैच जिताना चाहता हूं. 

आरसीबी को हर मैच जिताना चाहते हैं जितेश शर्मा

 
टीम इंडिया से बाहर चलने वाले जितेश शर्मा की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी में वह विदर्भ की टीम से खेलते हैं. जबकि अभी तक आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे. जितेश को आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी ने 11 करोड़ की भारी रकम के साथ शामिल किया. इस तरह भारी रकम मिलने के बाद जितेश ने स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में कहा, 

आरसीबी की टीम में शामिल सभी वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने मुझे कहा कि आपको बेंगलुरु में खेलने में काफी मजा आने वाला है. अगर आप मिस हिट भी करते हैं तो आपको बाउंड्री मिल सकती है. लेकिन मैं कोई भी शॉट मिस नहीं करना चाहता हूं और आरसीबी को हर हाल में सिर्फ मैच जिताने पर मेरा फोकस रहेगा. मुझे सिर्फ मैच जीतना पसंद है और मैं रन बनाता हूं मगर मेरी टीम हार जाती है, तो मुझे ये चीज अच्छी नहीं लगती है. अगर मैं शून्य पर आउट हुआ हूं और टीम जीत रही है तो मुझे कोई दुख नहीं. खेल में हार और जीत ही सबसे बड़ी चीज होती है. 


आरसीबी से 11 करोड़ मिलने पर जितेश शर्मा ने आगे कहा, 

मुझे इतनी बड़ी रकम की उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा कि 6 से 8 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. लेकिन आरसीबी ने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं. दबाव से अधिक ये मेरे लिए एक चैलेंज है और मैं इसके लिए तैयार हूं.


आईपीएल में 40 मैच खेल चुके हैं जितेश 


31 साल के हो चुके जितेश शर्मा की बात करें तो टीम इंडिया के लिए वह नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 रन बना चुके हैं. जबकि पंजाब किंग्स के लिए  साल 2022 से आईपीएल खेलते हुए जितेश के नाम 40 मैचों में 730 रन दर्ज हैं और अब वह आरसीबी के साथ नई पारी का आगाज करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: