IPL Retention से पहले ऋषभ पंत के साथी ने शतक से काटा बवाल, आयरलैंड के सामने 112 रनों की पारी से दिलाई तूफानी जीत

IPL Retention से पहले ऋषभ पंत के साथी ने शतक से काटा बवाल, आयरलैंड के सामने 112 रनों की पारी से दिलाई तूफानी जीत
साउथ अफ्रीका के लिए एक मैच में शॉट के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स

Story Highlights:

IPL Retention : दिल्ली कैपिटल्स के बैटर का धमाका

IPL Retention : 112 रनों की पारी से साउथ अफ्रीका को जिताया

IPL Retention : आईपीएल 2025 सीजन के लिए बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. अब सभी टीमें पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की लिस्ट बनाने में व्यस्त हैं. जिसकी अंतिम तारीख बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर रखी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल 2024 सीजन तक ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स ने आयरलैंड के सामने 112 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 343 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 169 पर सिमट गई और उसे दूसरे वनडे मैच में 174 रन की हार के साथ तीन मैचों की सीरीज भी गंवानी पड़ी. 

ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा धमाकेदार शतक 


अबुधाबी के मैदान में आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला गया. साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और काइल वेरेने ने 64 गेंद में 5 चौके से 67 रन बनाए. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने वनडे करियर के छठवें मैच में ही पहला ताबड़तोड़ शतक ठोका. स्टब्स ने 81 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 112 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 343 का विशाल स्कोर बनाया. 

आयरलैंड 169 पर सिमटी 


344 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 50 रन के स्कोर तक पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. लेकिन इसके बाद भी क्रीज पर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका, जिससे आयरलैंड की टीम बड़े स्कोर के दबाव में 30.3 ओवरों में 169 रन पर सिमट गई. जबकि उसे 174 रनों से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिजाड विलियम्स ने झटके. इस तरह तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के साथ आयरलैंड अब सीरीज हार चुकी है और अंतिम मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा.