IND vs AUS, Ishan Kishan Controversy : इंडिया-ए की टीम को क्वींसलैंड के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में जहां सात विकेट से हार मिली. वहीं इंडिया-ए पर मैदानी अंपायर ने बॉल टेम्परिंग जैसा बड़ा आरोप भी लगाया. इस पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की जहां अंपायर से बहस हुई तो इशान किशन अपना आपा खो बैठे. उन्होंने अंपायर को तगड़ा जवाब दिया तो इस पर अंपायर ने भी उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कह दी.इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच की यही घटना अब सोशल मीडिया के जरिए तेजी से वायरल हो रही है.
मैदानी अंपायर शॉन क्रेग से जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बात की तो उन्होंने कहा ,
आपने इसे रगड़ा (बॉल टेम्परिंग) है तो हमने गेंद को बदल दिया है. अब कोई बातचीत नहीं होगी और जाकर खेलिए. इशान किशन ने इसके जवाब में कहा कि इसका मतलब हम इस बॉल से खेलने जा रहे हैं. ये बहुत ही मुर्खतापूर्ण फैसला है.
इशान किशन के जवाब को सुनने के बाद अंपायर क्रेग ने कहा,
आपकी असहमति जताने के लिए आपको रिपोर्ट किया जाएगा. ये अनुचित व्यवहार है. आपके कार्यों के चलते ही हमने गेंद बदल दी.
हालंकि अभी तक बॉल टेम्परिंग जैसा कुछ भी साबित नहीं हुआ है. लेकिन अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों पर इस तरह का संगीन आरोप लगाने का संकेत दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक जांच में अगर इंडिया ए के खिलाड़ियों को इरादतन गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया तो खिलाड़ियों पर बैन भी लग सकता है.
- आर अश्विन ने डैरिल मिचेल के हैरतअंगेज कैच के सवाल पर दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा-आप लोगों ने मेरी जितनी आलोचना की, उतनी तो...
- IND vs NZ: टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने को रचना होगा इतिहास, जानिए वानखेडे स्टेडियम में क्या है सर्वोच्च लक्ष्य का रिकॉर्ड
- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव बनना चाहते थे कप्तान, मुंबई इंडियंस ने नहीं किया वादा फिर इस वजह से रिटेन हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज