Ishan Kishan Ball Tampring Controversy : टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया में लगा 'बॉल टेम्परिंग' का आरोप! इशान किशन को मिल सकती है अंपायर से लड़ाई की सजा, जानें क्या है मामला ?

 Ishan Kishan Ball Tampring Controversy : टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया में लगा 'बॉल टेम्परिंग' का आरोप! इशान किशन को मिल सकती है अंपायर से लड़ाई की सजा, जानें क्या है मामला ?
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए मैच के दौरान अंपायर से बात करते इशान किशन सहित बाकी खिलाड़ी

Highlights:

Ishan Kishan Controversy : इशान किशन फिर बुरा फंसे!

Ishan Kishan Controversy : इशान किशन ने अंपायर से किया अनुचित व्यवहार

IND vs AUS, Ishan Kishan Controversy : इंडिया-ए की टीम को क्वींसलैंड के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में जहां सात विकेट से हार मिली. वहीं इंडिया-ए पर मैदानी अंपायर ने बॉल टेम्परिंग जैसा बड़ा आरोप भी लगाया. इस पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की जहां अंपायर से बहस हुई तो इशान किशन अपना आपा खो बैठे. उन्होंने अंपायर को तगड़ा जवाब दिया तो इस पर अंपायर ने भी उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कह दी.इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच की यही घटना अब सोशल मीडिया के जरिए तेजी से वायरल हो रही है. 

इशान किशन और अंपायर में क्या हुई बहस ?

दरअसल, इंडिया-ए को अंतिम दिन जहां जीत के लिए सात विकेट चाहिए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को जीत के लिए 86 रन की दरकार थी. लेकिन अंतिम दिन के खेल की शुरुआत से पहले मैदानी अंपायर ने तीसरे दिन इस्तेमाल होने वाली गेंद को बदल दिया. इस पर इशान किशन सहित टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अंपायर से बात की तो उनकी बातचीत स्टंप्स माइक के जरिए वायरल हो चली. 

मैदानी अंपायर शॉन क्रेग से जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बात की तो उन्होंने कहा , 

आपने इसे रगड़ा (बॉल टेम्परिंग) है तो हमने गेंद को बदल दिया है. अब कोई बातचीत नहीं होगी और जाकर खेलिए. इशान किशन ने इसके जवाब में कहा कि इसका मतलब हम इस बॉल से खेलने जा रहे हैं. ये बहुत ही मुर्खतापूर्ण फैसला है.

इशान किशन के जवाब को सुनने के बाद अंपायर क्रेग ने कहा, 

आपकी असहमति जताने के लिए आपको रिपोर्ट किया जाएगा. ये अनुचित व्यवहार है. आपके कार्यों के चलते ही हमने गेंद बदल दी.


हालंकि अभी तक बॉल टेम्परिंग जैसा कुछ भी साबित नहीं हुआ है. लेकिन अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों पर इस तरह का संगीन आरोप लगाने का संकेत दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक जांच में अगर इंडिया ए के खिलाड़ियों को इरादतन गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया तो खिलाड़ियों पर बैन भी लग सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मैच 


इतना सब कुछ होने के बाद इशान किशन सहित टीम इंडिया के बाकी सभी खिलाड़ी मैच शुरू करने के लिए मैदान में फील्डिंग सेट करने लगे. ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान  नाथन मैक्स्वीने और ब्यु वेबस्टर ने मिलकर आसानी से टीम को जीत दिलाई. नाथन ने 178 गेंदों में 9 चौके से 88 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि वेबस्टर ने भी 117 गेंदों में चार चौके से 61 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर इंडिया-ए को हार का स्वाद चखाया. अब इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच सात नवंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें-