Ishan Kishan Ball Tampring IND vs AUS : ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से हार मिली. इस अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंडिया-ए पर मैदानी अंपायर ने ना सिर्फ बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया. बल्कि अनुचित व्यवहार के लिए इशान किशन के खिलाफ एक्शन लेने को भी कहा था. मगर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फ़ौरन इस मामले की जांच करके पूरा सच सबके सामने रख दिया है.
इशान किशन को अंपायर से हुई तीखी बहस
दरअसल, अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को जीत के लिए 86 रन बनाने थे. जबकि इंडिया-ए को 7 विकेट चटकाने थे. मैच की शुरुआत के लिए इंडिया के खिलाड़ी जब मैदान में गए तो अंपायर ने गेंद को बदल दिया. इस फैसले से इशान किशन नाराज हो गए. अंपायर शॉन क्रेग ने खिलाड़ियों से कहा कि गेंद रगड़ी है, इसलिए बदल रहे हैं. जाओ जाकर मैच खेलो. इशान किशन ने इसके जवाब में कहा कि तो हम इस गेंद से खेलने जा रहे हैं. मतलब क्या मुर्खतापूर्ण फैसला है. अंपायर क्रेग को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इशान किशन से कहा कि आप पर अनुचित व्यवहार के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
इस तीखी बहस के बाद से ही सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे कि क्या इशान किशन को बैन किया जा सकता है. जबकि क्या इंडिया के खिलाड़ियों ने सच में बॉल टेम्परिंग की थी. जिस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेटमेंट रिलीज करते हुए बताया कि
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सफाई में क्या कहा ?
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पर किसी भी प्रकार की असहमति का आरोप नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि मैच अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्वींसलैंड के मैदान में चौथे दिन मैच में गेंद क्यों बदली गई थी. इस गेंद की हालत बिगड़ी हुई थी. इसलिए इसे बदला गया था और कुछ भी नहीं है. जबकि इसकी जानकारी मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम के मैनेजर और कप्तान को जानकारी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें