भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर से गुजर रही है. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टीम से दूर हो चुके हैं. अब उमेश यादव भी इसी राह पर हैं और कुछ समय में मोहम्मद शमी भी अलग हो जाएंगे. ऐसे में नए तेज गेंदबाज जो टीम इंडिया में इन दिग्गजों की जगह भर सकते हैं उनकी तलाश और तराश हो रही है. इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कौनसे तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य बन सकते हैं. उन्होंने इसके लिए उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का नाम लिया है. इनमें से उमरान और अर्शदीप भारत के लिए खेल चुके हैं जबकि मुकेश को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है जहां पर वे खेल सकते हैं.
इशांत ने यूट्यूब रनवीर अलाहबादिया से बातचीत में कहा कि उमरान, अर्शदीप और मुकेश को सही तरह से रास्ता दिखाया गया तो वे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को अच्छे तरीके से आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा, 'यदि आपने उसके साथ सही तरीके से काम किया तो उमरान मलिक में लंबे समय तक देश के लिए अच्छा खेल दिखाने की क्षमता है. दूसरा नाम अर्शदीप सिंह का होगा और तीसरा नाम मुकेश कुमार हैं.' इनमें से उमरान और अर्शदीप भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट से खेल चुके हैं. मुकेश को अभी टेस्ट और वनडे दोनों टीम में रखा गया है.
इशांत ने मुकेश को क्या बताया खास
इशांत ने इस बारे में आगे कहा, 'जब (आंद्रे) रसेल खेल रहा हो और उसकी टीम ने आठ विकेट गंवा दिए हो तब उसके पास खोने को क्या है? यदि वह (बॉलर) एक यॉर्कर फेंकने में नाकाम हो जाएगा तो वह उसे छक्का मार देगा. इन बातों को कोई नहीं देखता. यदि उसे सही तरह से राह दिखाई जाए तो वह बहुत अच्छा तेज गेंदबाज बन सकता है.'
ये भी पढ़ें
विराट ने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन ठोक दिए 250 रन, साथी खिलाड़ी ने बताया क्यों खास हैं कोहली
टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर सरफराज खान ने इस तरह दिया जवाब, वीडियो पोस्ट कर जताई नाराजगी
7 गेंद, 6 विकेट और 1 रन, केदार जाधव की टीम की घातक बॉलिंग से थरथरा उठी राहुल त्रिपाठी की सेना, मिली करारी शिकस्त