विराट ने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन ठोक दिए 250 रन, साथी खिलाड़ी ने बताया क्यों खास हैं कोहली

विराट ने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन ठोक दिए 250 रन, साथी खिलाड़ी ने बताया क्यों खास हैं कोहली

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का ट्रांसफॉर्मेशन देखा है. उन्हें पार्टियां पसंद थीं लेकिन इससे आगे बढ़कर वे दुनिया के सबसे जबरदस्त क्रिकेटर्स में से एक बने. इशांत शर्मा ने एक बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि एक बार कोहली ने पूरी रात पार्टी की मगर अगले दिन मैदान पर जाकर दोहरा शतक उड़ा दिया. उन्होंने विराट कोहली के सबसे मुश्किल और दुख भरे समय के बारे में भी बताया और कहा कि अगर ऐसा उनके साथ हुआ होता तो वह शायद मैदान पर नहीं उतर पाते. इशांत और विराट कोहली दोनों दिल्ली से आते हैं और घरेलू क्रिकेट के साथ ही इंटरनेशनल स्तर पर भी लंबे समय तक खेले हैं. दोनों अंडर 17 स्तर से साथ खेल रहे हैं. बाद में जब कोहली भारत के कप्तान बने तब इशांत भारतीय बॉलिंग के मुखिया थे.

 

BeerBiceps यूट्यूब चैनल से बात करते हुए इशांत ने कोहली के सबसे मुश्किल समय के बारे में कहा, 'जिस दिन विराट कोहली के पिता का देहांत हुआ उस दिन वह अकेला और दुखी था. उसे पता नहीं था कि कैसे रिएक्ट करना है लेकिन उसने बैटिंग की और हम मैच जीते. तब वह केवल 17 साल का था. आज तक मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हुआ. यदि ऐसा मेरे साथ हुआ होता तो मैं मैदान पर नहीं जा पाता.'

 

इशांत ने आगे कहा, 'मैंने उसके सभी दौर देखे हैं. पार्टी से लेकर टैटू, फिटनेस फ्रीक और टॉप परफॉर्मर तक. उसने अपने करियर में काफी बदलाव किया है. उसे पार्टियों का शौक रहता था. कोलकाता में एक टूर्नामेंट के दौरान उसने पूरी रात पार्टी की लेकिन अगले दिन 250 रन मार दिए. वह पिछले दिन नाबाद था और हम दिल्ली अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे थे.'

 

कोहली को दिया फिटनेस का क्रेडिट

 

इशांत ने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस पर जोर दिए जाने का क्रेडिट कोहली को दिया. उन्होंने कहा कि 2012 आईपीएल तक सब ठीक था. फिर वह पूरी तरह बदल गया. उसने सिक्स पैक बना लिए. यही चीज वह टीम इंडिया में लेकर आया. उसके कप्तान बनने पर सबके लिए फिटनेस जरूरी हो गई. इसका असर भी दिखा. मोहम्मद शमी का पहले का और कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड देख सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

1983 World Cup Facts: कपिल देव की टीम इंडिया और वर्ल्ड कप से जुड़ी ये 10 बातें कर देंगी हैरान!
टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर सरफराज खान ने इस तरह दिया जवाब, वीडियो पोस्ट कर जताई नाराजगी
7 गेंद, 6 विकेट और 1 रन, केदार जाधव की टीम की घातक बॉलिंग से थरथरा उठी राहुल त्रिपाठी की सेना, मिली करारी शिकस्त