Virat Kohli: 'इसको मैं इतना मारूंगा', जब गेंद लगने से विराट कोहली की आंखों में छा गया था अंधेरा, गेंदबाज को कर दिया था चैलेंज

Virat Kohli: 'इसको मैं इतना मारूंगा', जब गेंद लगने से विराट कोहली की आंखों में छा गया था अंधेरा, गेंदबाज को कर दिया था चैलेंज
गेंद लगने के बाद जब मैदान पर गिर गए थे विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली को मिचेल जॉनसन ने सिर पर गेंद मारी थी

Virat Kohli: विराट कोहली को ये गेंद लगते ही उन्हें धुंधला दिखने लगा था

विराट कोहली वो बल्लेबाज हैं जिनकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हर बार भिड़ंत होती है. विराट कोहली जब जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं हर बार कुछ न कुछ विवाद जरूरत होता है. इसी में एक ऐसी टक्कर है जिसे फैंस आज भी याद करते हैं. हम विराट कोहली और मिचेल जॉनसन की बात कर रहे हैं. साल 2014 दिसंबर में विराट कोहली इस खिलाड़ी से भिड़ गए थे.

जब विराट को लगी सिर पर गेंद


दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर मैच खेला जा रहा था. इस दौरान मिचेल जॉनसन गेंदबाजी कर रहे थे और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर उस दौरान संघर्ष कर रहा था. तभी विराट ने बेहतरीन बल्लेबाज की. लेकिन इसी बीच जॉनसन की एक गेंद विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी. एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अब उस गेंद को लेकर खुलासा किया है कि आखिर उस दौरान उन्हें कैसा लगा था और मिचेल को लेकर उन्होंने क्या कहा था.

विराट कोहली ने साल 2014 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कहा कि जब मैंने पहले टेस्ट की पहली गेंद खेली. मिचेल जॉनसन की गेंद मेरे सिर पर लगी. मैं बिल्कुल हिल गया और मुझे समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ. इसके बाद लंच ब्रेक से पहले दो गेंदें और बची थीं लेकिन मेरी आंखों से धुंधला दिखने लगा था. लेकिन इसके बाद मैं लंच करने गया और फिर मैंने सोचा कि ये मुझे सिर पर कैसे गेंद मार सकता है. मैंने फिर यही कहा कि इसको मैं इस सीरीज में बहुत मारूंगा.

 

बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और जॉनसन के साथ बाकी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी पिटाई की. विराट कोहली ने मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका. विराट ने 115 और 141 रन की पारी खेली. विराट ने इस सीरीज में कुल 692 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 86.50 की रही. हालांकि विराट की कोशिशों के बावजूद टीम इंडिया ये सीरीज 0-2 से हार गई. 

 

ये भी पढ़ें:

'हार्दिक पंड्या फैंस के चिढ़ाए जाने से खुश हैं, क्योंकि...', RCB पर जीत के बाद सरेआम ये क्या कह गए इशान किशन!

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं नीता अंबानी, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जमकर बजी तालियां, देखें Video

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा ...