James Anderson Announced Retirement : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब 41 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास का ऐलान कर डाला. जेम्स एंडरसन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इन गर्मियों में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले हैं.
जेम्स एंडरसन ने क्या कहा ?
वेस्टइंडीज की टीम 2024 के जुलाई माह में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज दौरे पर होगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा. एंडरसन ने अपने संन्यास का ऐलान इन्स्टाग्राम पर करते हुए कहा,
जेम्स एंडरसन ने आगे लिखा,
डेनिएला, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना मैं यह कभी नहीं कर पाता. उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही, उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया है. मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं, साथ ही अपने दिनों में अधिक से अधिक गोल्फ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है, यह हमेशा बहुत मायने रखता है, भले ही अक्सर मेरे चेहरे पर यह दिखाई न दे.
700 विकेट ले चुके हैं जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन के करियर की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. एंडरसन ने साल 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डब्यू किया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 20 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में एंडरसन अभी तक 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट से चुके हैं. जबकि 194 वनडे मैचों में उनके नाम 269 विकेट और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं. एंडरसन ने अपनी स्विंग और लहराती गेंदो से सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के हर एक दिग्गज बल्लेबाज को काफी छकाया.
ये भी पढ़ें :-