बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया के इन दो गेंदबाजों की जोड़ी को पारस म्हाम्ब्रे ने बताया 'जानलेवा', जानिए इसकी वजह

बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया के इन दो गेंदबाजों की जोड़ी को पारस म्हाम्ब्रे ने बताया 'जानलेवा', जानिए इसकी वजह
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

पारस म्हाम्ब्रे ने भारतीय गेंदबाजी पर रखी अपने दिल की बात

मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह की जोड़ी जानलेवा

टीम इंडिया ने हाल ही अपना श्रीलंका दौरा खत्म किया है. जहां पर उन्हें टी20 सीरीज में जीत और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है. 19 सितंबर से दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. फिर उसके बाद 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज में टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. अब टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मोहम्मद शमी की जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी को सबसे जानलेवा जोड़ी बताया है.

जानलेवा हैं शमी-बुमराह

 

टीम इंडिया के लिए अब एक लंबा टेस्ट सेशन शुरू होने वाला है. पहले बांग्लादेश फिर न्यूजीलैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर भारतीय टीम कुल 10 मुकाबले खेलने वाली है. इस दौरान माना यह भी जा रहा है कि मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. ऐसे में एक लंबे इंतजार के बाद फैंस को शमी और बुमराह की जोड़ी देखने को मिलेगी. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने नेटवर्क 18 के साथ बातचीत में कहा,

 

ये भी पढ़ें:

भारत दौरे के लिए न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट टीम का ऐलान, 18 महीने बाद इस स्‍टार खिलाड़ी की वापसी, टीम के साथ आएगा पाकिस्‍तान दिग्‍गज

बड़ी खबर: विनेश फोगाट वजन मामले पर पीटी उषा का चौंकाने वाला बयान, कहा- मेडिकल टीम को मत ठहराओ जिम्मेदार, ये तो कोच और खिलाड़ी...

Paris Olympic : नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर अरशद नदीम ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन्होंने मेरे लिए...