भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2024 के आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुने गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 27 जनवरी को इस सम्मान का ऐलान किया. जसप्रीत बुमराह साल 2024 के सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने घर और बाहर दोनों जगह पर अपने खेल की छाप छोड़ी और दुनियाभर के बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी. इस दौरान बुमराह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने. साथ ही भारत की ओर से सर्वादिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. बुमराह ने इंग्लैंड के गस एटकिंसन, जो रूट और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान हासिल किया.
बुमराह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बनने वाले चौथे पेसर
बुमराह चौथे ही तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का खिताब जीता है. उनसे पहले यह सम्मान साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस को मिला है. बुमराह ने साल 2024 का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट से किया था. यहां उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 19 विकेट लिए थे. इससे भारत को 4-1 से जीत में मदद मिली थी.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने. यहां उन्होंने 32 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट की उपलब्धि भी हासिल की थी. वे टेस्ट इतिहास में पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत के साथ 200 विकेट लिए हैं.