इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. जॉस बटलर की कप्तानी में प्लेइंग इलेवन चुनी गई है. पांच मैच की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लिश टीम ने उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जो चेन्नई में दूसरे टी20 मुकाबले में खेले थे. इसका मतलब है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ. साथ ही बीमार चल रहे जैकब बैथेल और पहले मैच में पिटने वाले गस एटकिंसन की वापसी नहीं हो पाई. साथ ही रेहान अहमद और साकिब महमूद को अभी प्लेइंग इलेवन में जगह हासिल करने के लिए इंतजार करना होगा. इंग्लिश स्क्वॉड से ये दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जो अभी तक भारत दौरे पर खेल नहीं पाए.
इंग्लैंड को कोलकाता और चेन्नई में खेले गए पहले दो टी20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राजकोट में उसे हर हाल में जीत चाहिए होगी नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. पहले दो टी20 में भारतीय स्पिन के आगे इंग्लिश बल्लेबाज नाकाम साबित हुए थे. माना जा रहा है कि राजकोट में भी ऐसे ही हालात होंगे लेकिन इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में आदिल रशीद के रूप में केवल एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर रखा है.
इंग्लैंड को कोलकाता में पहले टी20 मुकाबले में सात विकेट से हार मिली थी. यहां पर इंग्लिश टीम 132 रन के साधारण स्कोर पर आउट हो गई. ऐसे में भारत ने 13वें ओवर में ही मैच जीत लिया था. वहीं चेन्नई में दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. यहां पर भी मेहमान टीम की बैटिंग निराशाजनक रही. लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दबाव में ला दिया था. लेकिन तिलक वर्मा के पराक्रम से भारत जीत गया.
राजकोट T20I के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.
- जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकता है ये तगड़ा गेंदबाज, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों का है दुश्मन
- वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान में जीता टेस्ट, शान मसूद की टीम को मुल्तान में सिर्फ ढाई दिन में 120 रन से पीटा, सीरीज 1-1 बराबर