वेस्‍टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्‍तान में जीता टेस्‍ट, शान मसूद की टीम को मुल्तान में सिर्फ ढाई दिन में 120 रन से पीटा, सीरीज 1-1 बराबर

वेस्‍टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्‍तान में जीता टेस्‍ट, शान मसूद की टीम को मुल्तान में सिर्फ ढाई दिन में 120 रन से पीटा, सीरीज 1-1 बराबर
काशिफ अली (दाएं) के विकेट का जश्न मनाते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

Highlights:

वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को मुल्‍तान टेस्‍ट में हराया.

34 साल बाद पाकिस्‍तान ने विंडीज ने जीता टेस्‍ट.

1-1 ड्रॉ रही दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को मुल्‍तान में 120 रन से पीटकर इतिहास रच दिया है. 34 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्‍टइंडीज की टीम ने पाकिस्‍तान में पहली बार कोई टेस्‍ट मैच जीता था. इससे पहले साल नवंबर 1990 में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्‍तान में टेस्‍ट मैच जीता था. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज 1-1 बराबर पर रही है. वेस्‍टइंडीज ने महज ढाई दिन में ही सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अपने नाम कर लिया है. पाकिस्‍तान ने इस हार के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भी सबसे आखिरी स्‍थान पर अपना अभियान समाप्‍त किया.

विंडीज ने शान मसूद की अगुआई वाली टीम को 254 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्‍तानी टीम मैच के तीसरे दिन यानी सोमवार को पहले सेशन में ही 133 रन पर ऑलआउट हो गई और 120 रन से मुकाबला गंवा दिया.  ये भी काफी दिलचस्‍प है कि वेस्‍टइंडीज ने साल 2024 की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज 1-1 से ड्रॉ के साथ की थी और 2025 की शुरुआत पाकिस्‍तान में 1-1 से सीरीज ड्रॉ के साथ की. वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को पिछले साल उनके घर में 27 साल बाद हराया था और अब इस साल  कैरेबियाई टीम ने पाकिस्‍तान में कमाल कर दिया. 

वार्रिकन का आखिरी पारी में कमाल

254 रन के लक्ष्‍य के जवाब में उतरी पाकिस्‍तानी टीम को जीत के लिए तीसरे दिन 178 रन की जरूरत थी, जबकि वेस्‍टइंडीज को छह विकेट और चाहिए थे. तीसरे दिन के पहले ही सेशन में कैरेबियाई गेंदबाज जोमैल वार्रिकन ने कमाल पाकिस्‍तान को लक्ष्‍य तक पहुंचने ही नहीं दिया और आखिरी पारी में 27 रन पर पांच विकेट लेकर वेस्‍टइंडीज को जीत दिला दी. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्‍होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए, जबकि नॉटआउट 36 रन भी बनए. जबकि इस पूरी सीरीज में उन्‍होंने 19 विकेट लिए. 

पाकिस्‍तान के धुरंधरों ने टेके घुटने

पाकिस्‍तान ने 76/4 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन की शुरुआत की. शान मसूद, मोहम्‍मद हुरैरा, कामरान गुलाम  और बाबर आजम बीते दिन ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. साउद शकील औरब कशिफ अली ने तीसरे दिन पारी को आगे बढ़ाया, मगर दोनों पाकिस्‍तान को नहीं संभाल पाए. दो ओवर में दोनों आउट हो गए. पाकिसतान ने अपने छह‍ विकेट 76 रन के स्‍कोर पर भी गंवा दिए थे. इसके बाद सलमान आगा और मोहम्‍मद रिजवान ने मिलकर स्‍कोर को 115 रन तक पहुंचाया. सलामन 15 रन तो उनके बाद रिजवान 25 रन पर वार्रिकन का शिकार बने और भी देखते ही देखते नोमान अली और साजिद खान भी पवेलियन लौट गए और  इसी के साथ पाकिस्‍तान की दूसरी पारी 44 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें- 

भारत के लिए वर्ल्‍ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों ने ठुकराई इनामी राशि, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

'जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड की टीम को तबाह ...', कोल्‍डप्‍ले के सिंगर क्रिस मार्टिन का लाइव परफॉर्मेंस में सामने आया दर्द, Video

ILT20: इंग्लिश स्‍टार ने चौके-छक्‍कों की बारिश कर जायंट्स को दिलाई लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मैच में वॉरियर्स को छह विकेट से धोया