IPL 2024 से हटा वर्ल्‍ड चैंपियन, राजस्‍थान रॉयल्‍स को झटका, इसी साल किया था आईपीएल में डेब्‍यू

IPL 2024 से हटा वर्ल्‍ड चैंपियन, राजस्‍थान रॉयल्‍स को झटका, इसी साल किया था आईपीएल में डेब्‍यू
जो रूट आईपीएल 2024 से हटे

Highlights:

राजस्‍थान रॉयल्‍स को झटका

आईपीएल 2024 से हटा वर्ल्‍ड चैंपियन

टीम को खलेगी अनुभव की कमी

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी ने बड़ा झटका दे दिया है. इंग्‍लैंड के स्‍टार खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) आईपीएल 2024 (IPL 2023) से हट गए हैं. आईपीएल 2024 के रिटेंशन डेडलाइन से ठीक पहले ये बड़ी खबर आई. रूट इंग्‍लैंड के टॉप प्‍लेयर्स में से एक हैं. उन्‍होंने इसी साल आईपीएल में डेब्‍यू किया था. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मिनी ऑक्‍शन में उन्‍हें खरीदा था. वो अपने डेब्‍यू सीजन में महज 3 मैच ही खेल पाए थे.

 

राजस्‍थान रॉयल्‍स के डायरेक्‍टर कुमार संगकारा ने कहा-

हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान रूट ने हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया. वो बहुत कम समय में फ्रेंचाइजी और अपने आसपास के खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम थे. उनके आने से स्‍क्‍वॉड में  जो अनुभव आया था, उसकी कमी खलेगी. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं.

 

 

 

टीम में अनुभव लाए थे रूट

 

2019 वनडे वर्ल्‍ड कप जीतने वाले इंग्लिश टीम के सदस्‍य रहे 32 साल के रूट के राजस्‍थान रॉयल्‍स में शामिल होने से टीम में गहराई के साथ-साथ अनुभव भी आया था. ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल जैसे कई यंग प्‍लेयर्स को उनके अनुभव से सीखने का मौका मिला था. आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स पिछले सीजन 10 टीमों में 5वें स्‍थान पर रही थी. जबकि वो आईपीएल 2022 में फाइनल तक पहुंची थी.  2008 में चैंपियन बनने के बाद राजस्‍थान की टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी. 

 

ये भी पढ़ें-

मोहम्‍मद शमी ने नैनीताल में बचाई शख्‍स की जान, सड़क हादसे में चकनाचूर हो गई थी कार, Video

Exclusive: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद क्‍या रोहित शर्मा की जाएगी कप्‍तानी?

मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से नहीं करेगी प्‍लेयर्स की अदला-बदली, बल्कि हार्दिक पंड्या के लिए देगी इतने करोड़?