SA20: पंजाब किंग्स से निकाले जाने और मुंबई इंडियंस से रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर किसी फ्रेंचाइज ने बोली तक नहीं लगाई, उसे एक ओवर में 34 रन कूटकर हाहाकार मचा दिया है और वो खिलाड़ी हैं जॉनी बेयरस्टो. इंग्लैंड के इस धुरंधर खिलाड़ी ने प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेले गए SA20 के मैच में केशव महाराज के ओवर में 34 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर को पांच छक्के और एक चौका लगाया, जिससे टूर्नामेंट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया.
सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड
बेयरस्टो ने महराज के ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया. ओवर की आखिरी दो गेंदों पर बेयरस्टो ने दो छक्के और लगा दिए. इसी के साथ महाराज के नाम SA20 इतिहास में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आखिरकार उन्होंने तीन ओवर में 0/50 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया.
सनराइजर्स की धमाकेदार जीत
सनराइजर्स ने बेयरस्टो की 45 गेंदों पर नॉटआउ 85 रन और क्विंटन डी कॉक की 41 गेंदों पर नॉटआउट 79 रन की पारी की बदौलत 14.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 177 रन का लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
आईपीएल 2026 में अनसॉल्ड
बेयरस्टो SA20 में बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं, जबकि आईपीएल 2026 के ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. वह 2019 से 2025 के बीच आईपीएल के छह सीजन खेले. अपने आईपीएल करियर के शुरुआती तीन सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद में रहे. इसके बाद 2022 और 2024 का सीजन वह पंजाब के लिए खेले. आईपीएल 2025 से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्हें ऑक्शन में भी कोई खरीददार नहीं मिली. हालांकि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड से जोड़, जहां वह दो मैच खेले और उसमें दो पारियों में 184.78 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए, मगर इसके बाद उन्हें मुंबई ने भी रिलीज कर दिया.

