Ranji Trophy: करुण नायर ने फिर से उड़ाया शतक, इस सीजन में 8वीं बार ठोका सैकड़ा, तमिलनाडु के सामने विदर्भ को किया मजबूत

Ranji Trophy: करुण नायर ने फिर से उड़ाया शतक, इस सीजन में 8वीं बार ठोका सैकड़ा, तमिलनाडु के सामने विदर्भ को किया मजबूत
karun nair century

Story Highlights:

करुण नायर क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन 180 गेंद में 14 चौकों व एक छक्के से 100 रन बनाकर नाबाद रहे.

करुण नायर के शतक से विदर्भ ने पहले दिन छह विकेट पर 264 रन बनाए.

करुण नायर ने इस रणजी सीजन में तीसरा शतक लगाया.

करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में शतक उड़ाया. विदर्भ की ओर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने तमिलनाडु के खिलाफ सैकड़ा लगाया जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 22वां रहा. वहीं इस घरेलू सीजन में आठवीं बार करुण नायर ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. करुण नायर क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन 180 गेंद में 14 चौकों व एक छक्के से 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे विदर्भ ने दिन का अंत  छह विकेट पर 264 रन के साथ किया. नायर के शतक के चलते विदर्भ की टीम तीन विकेट पर 44 रन के स्कोर से निकलने में कामयाब रही.

33 साल के नायर अभी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में आठ पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे. इस दौरान पांच शतक व एक फिफ्टी नायर ने लगाई थी. वहीं रणजी ट्रॉफी में अभी तक इस सीजन तीन शतक उनके नाम हैं. तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाया था जो रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड में आया. इससे पहले गुजरात के खिलाफ मैच में भी उन्होंने सैकड़ा लगाया था. रणजी सीजन में नायर 54 की औसत से 540 रन बना चुके हैं. 

विदर्भ का आगाज रहा खराब

 

तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत खराब रही. उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 44 रन हो गया. नागपुर में हो रहे इस मुकाबले में नायर ने दानिश मालेवार के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और स्कोर को 142 तक पहुंचा दिया. मालेवार 75 रन बनाकर विजय शंकर की गेंद पर एम मोहम्मद के हाथों कैच आउट हुए. उनकी पारी में 13 चौके शामिल थे इससे विदर्भ की टीम वापसी करने में कामयाब रही.

मालेवार के आउट होने के बाद नायर एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने कप्तान अक्षय वाडकर (24) के साथ 64 रन जोड़े और टीम को 250 के करीब पहुंचाया. नायर ने साई किशोर के खिलाफ स्वीप शॉट से अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 86वें ओवर में एस अजित राम की गेंद पर एक रन लेकर शतक बनाया. स्टंप्स के समय नायर के साथ हर्ष दुबे नाबाद 19 रन बनाकर मौजूद रहे. तमिलनाडु की ओर से शंकर ने 50 रन देकर दो विकेट चटकाए. एम मोहम्मद, सोनू यादव, एस अजीत राम और मोहम्मद अली को एक-एक कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें