काइरन पोलार्ड CPL 2025 final में बूइंग करने वाले फैंस पर बरसे, बोले- अब यह बोरिंग हो गया, मुझे आपके लिए दुख होता है

काइरन पोलार्ड CPL 2025 final में बूइंग करने वाले फैंस पर बरसे, बोले- अब यह बोरिंग हो गया, मुझे आपके लिए दुख होता है
सीपीएल के मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद कायरन पोलार्ड

Story Highlights:

काइरन पोलार्ड सीपीएल 2025 में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट रहे.

काइरन पोलार्ड की टीम नाइट राइडर्स ने गयाना को हराकर पांचवीं बार सीपीएल खिताब जीता.

काइरन पोलार्ड को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल के दौरान दर्शकों की बूइंग का सामना करना पड़ा. उनकी टीम ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स ने गयाना ऐमजॉन वॉरियर्स को हराकर खिताब जीता. फाइनल मुकाबला प्रोविडेंस मैदान में खेला गया. यहां पर पहले भी काइरन पोलार्ड को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ने बूइंग पर कहा कि उनके लिए अब यह सब बोरिंग हो गया.

पोलार्ड ने सीपीएल जीतने के बाद कहा, 'एक चीज मैं कहना चाहूंगा. कैरेबियन में तीन देश हैं जहां हम खेले हैं और बूइंग अब बोरिंग हो गया है. हम वेस्ट इंडीज में अभी भी हंसी के पात्र हैं. आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जिसने काफी समय तक पूरे कैरेबियन का प्रतिनिधित्व किया, उन्हें क्रिकेट के नक्शे पर रखा. फिर भी आप उसकी तारीफ नहीं करते. मैं शिकायत नहीं कर रहा बस मुझे उनके लिए दुख महसूस होता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'काइरन पोलार्ड क्रिकेट खेलता है और मुझे वही आता है. मुझे मौका मिला, भगवान ने टैलेंट दिया, मैंने अपने परिवार और देश का प्रतिनिधित्व किया. मैं चीजों का राजनीतिकरण नहीं करता. मैं खेलता हूं क्योंकि मुझे इससे प्यार है. इसका मतलब है कि पांच बार विजेता बन गए. 38 साल की उम्र में कैरेबियन में खेल रहा हूं लेकिन हम अभी भी क्रिकेट जगत में हंसी के पात्र हैं.'

4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा भारतीय स्पिनर अब इंग्लैंड में खेलेगा, इस टीम से मिलाया हाथ