KKR ने जिसे 3 करोड़ में किया शामिल उसने दोहरा शतक ठोक मचाया तूफान, 29 चौकों से विरोधी टीम को किया पस्त, टीम ने बना डाले 500 से ज्यादा रन

KKR ने जिसे 3 करोड़ में किया शामिल उसने दोहरा शतक ठोक मचाया तूफान, 29 चौकों से विरोधी टीम को किया पस्त, टीम ने बना डाले 500 से ज्यादा रन
आईपीएल के दौरान शॉट खेलते अंगकृष रघुवंशी

Story Highlights:

अंगकृष रघुवंशी ने कमाल कर दिया

इस बल्लेबाज सीके नायूड ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक दिया है

आईपीएल डेब्यू में धमाका करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर अंगकृष रघुवंशी ने सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 मैच में बल्ले से बवाल काट दिया है. इस बल्लेबाज ने मुंबई के लिए खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया. रघुवंशी ने 254 गेंदों पर 226 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 29 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 88.98 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. रघुवंशी के अलावा मुंबई की तरफ से आयुष सचिन ने भी शतक ठोका और 102 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए.