लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी हो सकती है. केएल राहुल की आरसीबी में वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस साल आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के साथ हुई केएल राहुल की तीखी बातचीत ने फ्रेंचाइज में उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे. जिसके बाद से ही उनके लखनऊ की टीम को छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई थी.
हाल में लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने दावा किया था कि राहुल उनके परिवार का हिस्सा हैं, मगर इसके बावजूद उनके लखनऊ की टीम से बाहर होने की संभावना बनी हुई है. इसी बीच अब उनके आरसीबी से जाने की चर्चा चल रही है.
राहुल का आरसीबी से पुराना नाता रहा है. 2013 से 2016 के बीच वो आरसीबी के लिए चार सीजन खेले. उनकी घर वापसी की चर्चा एक फैन से बातचीत के बाद ज्यादा होने लगी. दरअसल भारतीय स्टार खिलाड़ी ने हाल में एक फैन से बातचीत की. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें आरसीबी से उनके जुड़ने की अफवाहों के बारे में पता है.
इस बातचीत में फैन ने राहुल से कहा-
मैं आरसीबी का बहुत बड़ा फैन हूं. लंबे समय से मैं आरसीबी को फॉलो कर रहा हूं आप पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. अब काफी अफवाहें उड़ रही है, मगर मैं कुछ नहीं कहूंगा, हां मैं बस दुआ करूंगा कि आप आरसीबी में वापस आ जाएं और धमाल मचाएं.
फैन की बात सुनकर राहुल ने जवाब दिया-
उम्मीद करते हैं.
केएल राहुल के जवाब के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने आरसीबी में जाने का इशारा कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया ने किया नजरअंदाज तो गरजा ये बल्लेबाज, गौतम गंभीर के 21 साल पहले वाले कमाल को दोहराया