Ranji Trophy मैच के बीच आई बुरी खबर, भारतीय ऑलराउंडर चोटिल, दर्द में छोड़ना पड़ा मैदान, IPL ऑक्शन में 23 करोड़ से ज्यादा में बिका था

Ranji Trophy मैच के बीच आई बुरी खबर, भारतीय ऑलराउंडर चोटिल, दर्द में छोड़ना पड़ा मैदान, IPL ऑक्शन में 23 करोड़ से ज्यादा में बिका था
दर्द में वेंकटेश अय्यर

Highlights:

वेंकटेश अय्यर बैटिंग के दौरान चोटिल.

अय्यर को टखने में लगी चोट.

कोलकाता ने आईपीएल ऑक्‍शन में 23.75 करोड़ में खरीदा था.

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्‍वी जायसवाल समेत कई स्‍टार खिलाड़ी इस वक्‍त रणजी ट्रॉफी में बिजी हैं. गुरुवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में स्‍टार खिलाड़ी अपनी अपनी घरेलू टीम की तरफ से मैदान पर उतरे हैं. इस बीच टूर्नामेंट से भारतीय ऑलराउंडर को लेकर बुरी खबर आई है. बैटिंग के दौरान टखना मुड़ने से भारतीय ऑलराउंडर को दर्द में मैदान छोड़ना पड़ा. ये खबर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी बड़ा झटका है.

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को चोटिल हो गए. मध्‍य प्रदेश के लिए केरल के खिलाफ खेलते हुए उनका दाहिना टखना मुड़ गया. जिसके बाद दर्द से कराहते हुए लेट गए. उन्‍हें मैदान पर तुरंत फिजियो ने ट्रीटमेंट दिया, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

चोट के कारण मैदान से जाना पड़ा बाहर

केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद उसने मध्य प्रदेश को मुश्किल में डाल दिया. मध्‍य प्रदेश ने एक समय अपने चार  विकेट महज 49 रन पर ही गंवा दिए थे, जिसके बाद अय्यर पारी को संभालने के लिए क्रीज पर आए. उन्‍होंने तीन गेंदों पर दो रन बनाए ही थे कि टखने की चोट के कारण उन्‍हें ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा. अय्यर की चोट ने कोलकाता की भी टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा. इस सीजन के लिए कोलकाता ने उन्‍हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं.

मध्‍य प्रदेश की बैटिंग तहस-नहस


केरल के अटैक ने मध्य प्रदेश की बैटिंग को तहस-नहस कर दिया है. एम निधेश ने मध्य प्रदेश के ओपनर्स हर्ष गवली को सात रन और हिमांशु मंत्री को 15 रन पर आउट किया. रजत पाटीदार को उन्‍होंने खाता भी खोलने नहीं दिया.इसके बाद सारांश जैन को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया.  उनके अलावा सरवटे ने आर्यन पांडे और कुमार कार्तिकेय सिंह का शिकार किया.

ये भी पढ़ें :- 

ILT20 में पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों का धूम-धड़ाका, डेजर्ट को दिलाई 10 विकेट से जीत, मोहम्‍मद आमिर ने वॉरियर्स को 91 पर समेटा, फिर फखर जमां ने ठोके 71 रन

Ranji Trophy 2024-25: ऋषभ पंत के 10 गेंदों में छूटे पसीने, कमबैक मैच में जडेजा ने खोल के रख दी भारतीय विकेटकीपर की पोल

रोहित शर्मा 3 तो शुभमन गिल 4 पर आउट, जायसवाल का भी हाल बेहाल, जानें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में भारतीय धुरंधरों का क्‍या हुआ