कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हार पर छेड़ रहे फैन को लगाई झाड़, बोले- ...पैसे मिले या जाति दुश्मनी है

कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हार पर छेड़ रहे फैन को लगाई झाड़, बोले- ...पैसे मिले या जाति दुश्मनी है
Kuldeep Yadav is yet to feature for India in the 2024 T20 World Cup. (Photo: X/BCCI)

Highlights:

कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 10 ओवर फेंके थे और इनमें 56 रन गए थे.

कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच में 15 विकेट लिए थे.

भारतीय क्रिकेट को साल 2023 में 19 नवंबर के दिन वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी. घरेलू जमीन पर खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची थी लेकिन सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसका विजयी रथ रोका और छठी बार खिताब अपने नाम किया. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम हारी थी. इस मैच के नतीजे और बॉलिंग को लेकर एक फैन ने कुलदीप यादव को कटघरे में लेने की कोशिश की. लेकिन भारतीय स्पिनर ने उन्हें कोई राहत नहीं दी और करारा जवाब दिया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मानस नाम के एक यूजर ने कुलदीप की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सबकी पेलाई हो रही लेकिन इस बकलोल को कोई क्यों नहीं पेल रहा.' इस पर कुलदीप यादव ने जवाब दिया और लिखा, 'हां जी किस चीज की दिक्कत है आपको. इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति दुश्मनी है.'

कुलदीप का वर्ल्ड कप 2023 में कैसा था प्रदर्शन

 

कुलदीप ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 10 ओवर फेंके थे और इनमें 56 रन गए थे लेकिन वे कोई विकेट नहीं निकाल पाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 11 मैच में 15 विकेट लिए थे. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर रहे थे. वर्ल्ड कप 2023 में इस चाइनामैन बॉलर ने 28.26 की औसत और 38.06 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाले थे. उनकी इकॉनमी 4.45 की रही थी.

कुलदीप यादव चोट की वजह से खेल से दूर

 

कुलदीप अभी चोटिल चल रहे हैं और बताया जा रहा है कि वे इस समस्या से निजात पाने के लिए जर्मनी जाएंगे. वे आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में खेले थे. चोट की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया. वे अभी तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया का हिस्सा हैं. कुलदीप जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. इस टूर्नामेंट में उनके नाम पांच मैच में 10 विकेट थे.