Virat Kohli Practice in Rain: टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से पहले पसीना बहाना शुरू कर दिया है. पूरी टीम के अभ्यास करने के बाद भी विराट कोहली नेट्स में जमे रहे और अकेले प्रैक्टिस करते. इस दौरान बारिश ने दस्तक दी और लगा कि विराट कोहली अब बैटिंग बंद कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट ने पूरी बारिश में अपनी बैटिंग प्रैक्टिस जारी रखी. पत्रकार भरत सुंदरेशन के अनुसार कोहली रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. लेकिन तभी बारिश तेज हो गई और विराट को वापस ड्रेसिंग रूम के भीतर जाना पड़ा.
कोहली ने बारिश में की बैटिंग
कोहली को ऐसा अभ्यास करता देख अब फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 22 नवंबर से बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ के मैदान पर होनी है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ये साफ कर चुके हैं कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली अपनी फॉर्म को वापस पा लेंगे. बता दें कोहली को ऐसा ट्रेन करते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जरूर चिंता में होंगे.
गावस्कर ने किया विराट का सपोर्ट
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि चूंकी विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बनाए. ऐसे में वो रनों के लिए भूखे हैं. एडिलेड टेस्ट में जब हमारी पूरी टीम 36 रन पर ढेर हो गई थी. तब पहली पारी में विराट ने 70 प्लस स्कोर किया था. उन्होंने एडिलेड में लगातार रन बनाए हैं और वो उस मैदान को अच्छे से समझते हैं.
गावस्कर ने कहा कि एडिलेड से पहले पर्थ है जहां कोहली ने साल 2018-19 सीरीज में सबसे कमाल का शतक ठोका था. इन मैदानों पर कोहली ने रन बनाए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में थोड़ा ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है. आपको यहां शुरुआत में किस्मत की जरूर जरूरत पड़ती है लेकिन एक बार अगर उनकी शुरुआत अच्छी होती है तो वो कमाल कर देते हैं.
बता दें कि पर्थ मैच के बाद दूसरा मैच डे नाइड फॉर्मेट में खेला जाएगा और ये 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच होगा. इसके बाद सीरीज ब्रिसबेन पहुंचेगी जो 14 से 18 दिसंबर के बीच खेली जाएगी. बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर को होगी और ये 30 तक मेलबर्न के मैदान पर होगी. अंतिम और फाइनल टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें: