सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए रवाना होने वाली हैं. इस बीच मीडिया में एक रिपोर्ट आग की तरह फ़ैली कि महेंद्र सिंह धोनी साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के मेंटोर बन सकते हैं. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया में तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या वाकई धोनी फिर से टीम इंडिया के मेंटोर बनने जा रहे हैं. इस पर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि ये सिर्फ अफवाह है.
साल 2021 में बने थे टीम इंडिया के मेंटोर
धोनी इससे पहले लेकिन एक बार टीम इंडिया के मेंटोर बन चुके हैं. यूएई में साल 2021में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के तौरपर जुड़े थे. लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी लचर रहा था और उसे पाकिस्तान से भी हार मिली थी. इस टूर्नामेंट के बाद धोनी ने फिर खुद को अलग कर लिया था. धोनी अब सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आते हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वो चेन्नई के लिए बतौर खिलाड़ी नहीं तो किसी ना किसी रोल में हमेशा इस फ्रेंचाइज के लिए डगआउट में नजर आते रहेंगे.
धोनी ने भारत को जिताई तीन आईसीसी ट्रॉफी
महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपनी कप्तानी में तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. धोनी ने भारत को सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताया. उसके बाद साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. इसके अलावा साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि सिर्फ आईपीएल खेलते हुए ही नजर आते हैं. धोनी अगर टीम इंडिया के मेंटोरशिप का रोल निभाते हैं तो 2026 टी20 वर्ल्ड कप में उनका अनुभव काफी काम आ सकता है.
ये भी पढ़ें :-