'पाकिस्तान क्रिकेट जंगल है और वो खुद के दुश्मन है', जेसन गिलेस्पी के सपोर्ट में मिकी आर्थर ने अब खोली पोल

'पाकिस्तान क्रिकेट जंगल है और वो खुद के दुश्मन है', जेसन गिलेस्पी के सपोर्ट में मिकी आर्थर ने अब खोली पोल
पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का बुरा हाल

पाकिस्तान की पोल मिकी आर्थर ने खोली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जहां भारत ने हासिल किया. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बतौर मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और वह एक भी मैच नहीं जीत सकी. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का सामन करना पड़ा तो अब पूर्व कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोलते हुए बड़ा बयान दिया. 


मिकी आर्थर ने क्या कहा ?

मिकी आर्थर ने टॉकस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कहा, 

पाकिस्तान क्रिकेट कभी भी अच्छे कोच को पकड़कर नहीं रख पाता है. वो अपने सबसे बड़े दुश्मन खुद हैं. उनके पास इतने अच्छे खिलाड़ी और टैलेंट का भंडार है,इसके बादजूद अराजकता बनी हुई है. ये देखकर काफी दुख होता है. मुझे लगा था कि गिलेस्पी और गैरी को शामिल करके सही काम किया लेकिन बाद में उनके जाने से आखिरकार नुकसान खिलाड़ियों का ही हुआ है. 

आर्थर ने आगे कहा, 

पाकिस्तान के पास बहुत अच्छे कोच थे, जो उनको आगे लेकर जा सकते थे लेकिन फिर वही मशीनरी काम करती है जो पाकिस्तान को कमजोर बनाती है. उने मीडिया में एजेंडा चलाया जाता है. इसलिए वो एक जंगल है और मुझे कोई संदेह नहीं कि गिलेस्पी और गैरी को अंदर ही अंदर काफी कमजोर किया गया होगा.

ये भी पढ़ें: