चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट वाले सवाल पर भड़के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर, कहा - मैं कोई ज्योतिषी नहीं जो...

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट वाले सवाल पर भड़के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर, कहा - मैं कोई ज्योतिषी नहीं जो...
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

रोहित शर्मा ने नहीं किया संन्यास का ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दुबई के मैदान में होने वाले फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करके इतिहास रच दिया. भारत अब तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला इकलौता देश बन गया है. ऐसे में भारत की खिताबी जीत के बाद सभी कयास लगा रहे थे कि रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन रोहित ने सबसे सामने आकर कहा कि वह ये फॉर्मेट छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं. ऐसे में रोहित के संन्यास वाला सवाल जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर से किया गया तो वह भड़क उठे. 


रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर क्या बोले दिलीप वेंगसरकर?


रोहित शर्मा के रिटायरमेंट वाले सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

 

पहली बात तो मैं कोई ज्योतिषी नहीं जो इसका जवाब दे सकूं कि वह कब संन्यास लेंगे. 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक अभी बहुत सारे मैच खेले जाने हैं और काफी कुछ उनकी फॉर्म व फिटनेस पर निर्भर करता है. इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं है क्योंकि बतौर कप्तान और खिलाड़ी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. 


वेंगसरकर ने आगे कहा, 

मैं नहीं जातना कि लोगों ने (उनके संन्यास पर) क्यों अटकलें लगाईं. ये बेकार की बात है और उनके जैसे कद के खिलाड़ी को अपने भविष्य पर फैसला लेने का पूरा अधिकार है. वो इस समय जिस तरह से खेल रहे हैं वो कमाल की बात है. उन्होंने वनडे में तीन दोहरे जमाए और मैं उनके बारे में क्या ही कह सकता हूं. 

37 साल के हो चुके हैं रोहित शर्मा 


रोहित शर्मा की बात करें तो वह 37 साल के हो चुके हैं और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब रोहित टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. रोहित अगर खुद को फिट रखते हैं और इसी तरह की फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वह आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा खुद अपना अंतिम लक्ष्य वनडे वर्ल्ड भारत को जिताने के रूप में देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 

ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे गौतम गंभीर, एमएस धोनी से भी की मुलाकात, फोटो हुई वायरल

430 मैच, 11 हजार से ज्यादा रन, चैंपियंस ट्रॉफी हार के बाद धाकड़ क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- कोई भी चीज...