इंटरनेशनल लीग टी20 के 15वें मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने धूम-धड़ाका किया.मोहम्मद आमिर और फखर जमां ने मिलकर डेजर्ट वाइपर्स को इंटरनेशनल लीग टी20 में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी है. वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को हराया. मोहम्मद आमिर की कहर बरपाती गेंदबाजी ने पहले तो वॉरियर्स को 91 रन पर समेट दिया. इसके बाद फखर जमां की आतिशी पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिला दी. उन्होंने 39 गेंदों में नॉटआउट 71 रन ठोके.
पहले बैटिंग करने उतरे वॉरियर्स ने मोहम्मद आमिर के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई. वॉरियर्स 19.1 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई.वॉरियर्स के लिए सबसे ज्यादा 30 रन जेसन रॉय ने बनाए. वो नॉटआउट रहे. उनके अलावा ल्यूक और हरमीत सिंह ने 11-11 रन की पारी खेली. मोहम्मद आमिर ने 3.1 ओवर में 24 रन पर चार विकेट लिए. जबकि वानिंदु हसरंगा ने 10 रन पर तीन विकेट लिए. वहीं सैम करन दो सफलता मिली.
10 ओवर में 10 विकेट से जीत
92 रन के जवाब में मैदान पर उतरी वाइपर्स ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के टार्गेट हासिल कर लिया. वाइपर्स ने 95 रन बनाए. ओपनर फखर जमां ने 39 गेंदों में नॉटआउट 71 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए. उन्हें एलेक्स हेल्स का बखूब साथ मिला. उन्होंने 21 गेंदों में नॉटआउट 23 रन बनाए. हेल्स ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया.
वाइपर्स की छह मैचों में ये पांचवीं जीत है और वो 10 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. उसने इस लीग में अभी एक ही मैच गंवाया है. वहीं दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स की पांच मैचों में ये तीसरी हार है. कुल चार अंकों के साथ वो छह टीमों वाली इस लीग में 5वें नंबर पर है. वॉरियर्स को इस लीग में अभी दो ही जीत मिली है. ऐसे में उसका आगे का सफर मुश्किल होता नजर आने लगा है.
ये भी पढ़ें :-