रोहित शर्मा की 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी फीकी रही. वो 19 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के रूप में मुंबई को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में 12 रन पर दूसरा झटका लगा. यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम को छह रन पर पहला झटका लगा था. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित 2015 के बाद पहली बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने मैदान पर उतरे थे. उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर मुंबई के लिए ओपनिंग की थी, मगर वो एक बार फिर फ्लॉप रहे. वो सिर्फ 19 गेंदों का ही सामना कर पाए. इन 19 गेंदों में ही रोहित काफी संघर्ष करते नजर आए और तीन रन बनाकर उमर नजीर की गेंद पर डोगरा को कैच थमा दिया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाए थे सिर्फ 31 रन
रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहे थे. पांच पारियों में वो सिर्फ 31 रन ही बना पाए थे. खराब फॉर्म के चलते रोहित ने सीरीज के आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर भी कर लिया था. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने सिडनी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के कारण रोहित को संन्यास तक की सलाह मिलने लगी थी. उनसे कप्तानी छोड़ने की मांग की जाने लगी थी. जिसके बाद वो फॉर्म हासिल करने के लिए 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे, मगर कुछ खास नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें :-