ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद रिजवान की बेइज्जती हुई है. पाकिस्तान के खिलाड़ी को धीमी बैटिंग के चलते बीच मैच में रिटायर्ड आउट होना पड़ा. रिजवान बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे थे. इस दौरान उनकी टीम का मुकाबला सिडनी थंडर के साथ था. रिजवान तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे और धीमी पारी खेल रहे थे. वो 23 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन तभी रेनेगेड्स ने ये प्लान किया कि उन्हें वापस बुला लेना चाहिए. उन्होंने सबसे ज्यादा गेंदों का सामना भी किया लेकिन रन नहीं बना पाए. इस बीच उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया है. इस तरह वो बीबीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में बनाना चाहते हैं जगह
बता दें कि मोहम्मद रिजावन के लिए बिग बैश लीग एक ऐसा मौका है जिससे वो पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं. लेकिन हाल की फॉर्म उनके लिए ज्यादा अच्छी नहीं रही है. वहीं पाकिस्तानी सेलेक्टर्स का ध्यान भी वो अपनी तरफ नहीं खींच पाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी यही चाहता है कि या तो मोहम्मद रिजवान या फिर बाबर आजम, इन दोनों में से किसी एक ही चुनाव टी20 टीम में हो. बाबर भी फ्लॉप रहे हैं. अब तक सिडनी सिक्सर्स के लिए उन्होंने 8 मैचों में 154 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी लगाई है.
बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन नए चेहरे टीम के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए और उन्होंने लगातार कई सीरीज गंवाई. एशिया कप 2025 में टीम को तीन हार मिली. इसके बाद पीसीबी ने बाबर आजम को वापस टीम में बुलाया. ऐसे में अब देखना होगा कि बाबर और रिजवान में से टीम में किसकी एंट्री होती है.

