पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से मात दी. लाहौर के नवनिर्मित स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में वह 252 रन पर ढेर हो गई और 78 रन से हार मिली. पूरे 50 ओवर भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं खेल सके. केवल फख़र जमां ही ऐसे रहे जो कुछ हद तक कीवी गेंदबाजों को दबाव में ला सके. उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस नतीजे को लेकर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने निराशा जाहिर की. उन्होंने माना कि टीम को बॉलिंग और बैटिंग दोनों में सुधार करना होगा.
न्यूजीलैंड ने बैटिंग के दौरान अपने आखिरी 10 ओवर में 122 रन बटोरे. यह सब फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के तूफानी खेल के चलते हुए. फिलिप्स ने 74 गेंद खेलते हुए छह चौकों व सात छक्कों से 106 रन की नाबाद पारी खेली. यह उनके करियर का पहला वनडे शतक रहा. इस पारी ने कीवी टीम को 330 तक पहुंचा दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने बैटिंग की तो केवल फख़र ही ऐसे थे जिनके रहते पाकिस्तान मुकाबले में दिखा. उन्होंने 69 गेंद में 84 रन बनाए. उनके जाने के बाद पाकिस्तानी बैटिंग पसर गई.
रिजवान ने पाकिस्तान की बैटिंग पर क्या कहा
रिजवान ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में कहा, 'बैटिंग यूनिट के रूप में हमें हालात को देखते हुए खेलने की जरूरत है. हमें जब विकेट गिर रहे हैं तब अच्छी पार्टनरशिप करनी चाहिए.' पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाज न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह फेल रहे. बाबर आजम 23 गेंद में 10 रन बना सके तो रिजवान 11 गेंद में तीन, कामरान गुलाम 32 में 18 रन ही बना सके.