मोहम्मद शमी ने बीते दिनों एक साल बाद चोट से वापसी की. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही वो चोट की वजह से मैदान से दूर थे. इस बीच उनके टखने की भी सर्जरी हुई. चोट की वजह से शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी नहीं चुना गया. हालांकि बीते दिनों घरेलू क्रिकेट में उनकी जोरदार वापसी को देखने के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी.
इस बीच बीते दिन बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक ट्रॉफी का मैच खेलते हुए वो गेंद को रोकने की कोशिरश में गिर गए. जिसके बाद वो दर्द में नजर आए. इस चोट ने उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ा दी थी. अब भारतीय स्टार गेंदबाज ने खुद अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है.
शमी की चोट पर अपडेेट
मैच के दौरान गिरने के बाद शमी को मेडिकल सहायता दी गई. उन्हें नितिन पटेल से चिकित्सा सहायता मिली, जो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल का हिस्सा हैं. शुरुआती जांच के बाद उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट ना होने की पुष्टि की गई. जिसके बाद वो उन्होंने शनिवार को इंस्टग्राम पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपने पैरों की तीन तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा-
मजबूत पैर, मजबूत दिमाग.
शमी की इसमें जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है, जिससे साफ है कि वो फिट हैं. 34 साल के गेंदबाज ने इस मुकाबले में चार ओवर में 38 रन दिए. मध्य प्रदेश ने दो बॉल पहले 190 रन का टारगेट हासिल करके छह विकेट से मुकाबला जीत. इससे पहले वाले मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ शमी ने 46 रन दिए थे, मगर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने राजकोट में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. बंगाल का अगला मुकाबला एक दिसंबर को राजकोट के सौराष्ट्र मेघालय से होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
बीते दिनों आईपीएल ऑक्शन में मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात टाइटंस ने शमी के लिए राइट टू कार्ड इस्तेमाल ना करने का फैसला लिया था.
इससे पहले ऐसे अटकले लगाई जा रही थी कि शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में मैच फिटनेस साबित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं, जहां उन्होंने सात विकेट लिए और 37 रन की पारी खेली. हालांकि स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि शमी को टेस्ट क्रिकेट में जल्दबाजी में नहीं लाया जाएगा. खासकर तब जब गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें :-