Mohammed Shami : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जबसे एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली. इसके बाद से शमी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज हो चली है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि घरेलू क्रिकेट में उनके घुटने की सूजन से चिंता बढ़ गई है. लेकिन शमी ने अब सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के प्रीक्वार्टरफाइनल में गेंदबाजी से पहले बल्ले से धमाल मचाया.
शमी की एक साल बाद क्रिकेट में वापसी
वही मोहम्मद शमी की बात करें तो साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. शमी ने इस साल फरवरी माह में एकल की सर्जरी करवाई और इसके बाद कई महीनों तक रिहैब में रहे. शमी ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए मैच खेला और शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मगर घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान उनके घुटने में सूजन से टीम इंडिया की टेंशन और बढ़ चुकी है. शमी जब तक खुद को फिट साबित नहीं कर सकेंगे. तब ता वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जा सकेंगे. शमी इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गेंदबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-