एमएस धोनी ने गर्लफ्रेंड को लेकर बैचलर लड़कों की गलतफहमी की दूर, बोले- ये मत सोचना मेरी वाली अलग है, Video

एमएस धोनी ने गर्लफ्रेंड को लेकर बैचलर लड़कों की गलतफहमी की दूर, बोले- ये मत सोचना मेरी वाली अलग है, Video
एमएस धोनी का वीडियो वायरल

Story Highlights:

एमएम धोनी का वीडियो वायरल

बैचलर की गलतफहमी की दूर

रिश्‍ते को लेकर की बात

एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर इस समय अपने बिजनेस में बिजी हैं. वो क्रिकेट के मैदान पर अब अगले साल आईपीएल में ही नजर आएंगे. वो लगभग पूरी तरह से फिट हो गए हैं. दरअसल इस आईपीएल में वो घुटने की चोट से काफी परेशान नजर आए थे. आईपीएल खत्‍म होते ही उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. अब वो एक बार फिर आईपीएल के लिए तैयार हैं. 
 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

उन्‍होंने एक इंटरेक्‍शन में इसकी तरफ इशारा भी कर दिया हे कि वो आईपीएल 2024 खेलते नजर आएंगे. इस इंटरेक्‍शन में धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास के फैसले पर भी बात की. उनका कहना है कि जब 2019 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में वो रन आउट हुए थे, उन्‍होंने तभी संन्‍यास का फैसला ले लिया था. हालांकि ऐलान उन्‍होंने एक साल बाद किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World cup 2023: 'हम बर्बाद हो गए, हमारे लिए सब खत्‍म हो गया', श्रीलंका के हाथों हार के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन टीम के कोच ने पीटा सिर

भारतीय खिलाड़ी पैंट की जांच के बाद टीम से बाहर, भारत को लगा तगड़ा झटका

World Cup 2023 से इंग्लैंड की टीम क्या अब हो गई बाहर? इन समीकरणों के चक्रव्यूह में बुरा फंसे अंग्रेज