एमएस धोनी अमेरिका में दोस्तों संग खूब उड़ा रहे हैं मौज, प्राइवेट जेट, NFL मैच और अलग तरह का लुक वायरल, VIDEO

एमएस धोनी अमेरिका में दोस्तों संग खूब उड़ा रहे हैं मौज, प्राइवेट जेट, NFL मैच और अलग तरह का लुक वायरल, VIDEO
दोस्तों संग मौज मस्ती करते एमएस धोनी

Highlights:

धोनी अपने दोस्तों संग अमेरिका में घूम रहे हैंधोनी यहां एनएफएल का मैच देखने अमेरिका पहुंचे थे

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हाल ही में अमेरिका में अपने करीबी दोस्तों संग मौज उड़ाते देखा गया. लेजेंड्री विकेटकीपर बैटर ने आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था. इस दौरान उनकी टीम लीग स्टेज मुकाबले में ही बाहर हो गई. चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाहर किया था. धोनी के भविष्य को लेकर कहा जा रहा था कि वो शायद ही अगला आईपीएल सीजन खेलेंगे लेकिन अब ये पुष्टि हो चुकी है धोनी अगला सीजन खेलेंगे.

धोनी को अमेरिका में अमेरिकन फुटबॉल देखते हुए देखा गया. वो अपने दोस्तों संग मिशिगन में थे. इस दौरान उनके करीबी दोस्त हितेश सांघवी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें प्राइवेट जेट में सभी दोस्त मौज- मस्ती करते हुए अमेरिका पहुंचे. हितेश ने कैप्शन में लिखा कि अमेरिकन फुटबॉल के लिए मिशिगन की ट्रिप काफी मजेदार रही. इन शानदार लोगों के साथ.

 

धोनी ने हैदराबाद के इवेंट में इस साल कहा था कि फिलहाल इसमें काफी ज्यादा वक्त है. हमें ये देखना होगा कि प्लेयर रिटेंशन पर क्या फैसला आता है. फिलहाल गेंद हमारे पाले में नहीं है. ऐसे में एक बार नियम आने पर मैं फैसला लूंगा. और जो भी टीम के हित के लिए सही होगा मैं वहीं फैसला लूंगा. बता दें कि फ्रेंचाइज के मालिकों को भी बीसीसीआई से नई रिटेंशन पॉलिसी का इंतजार है.

 

ये भी पढ़ें:

बारिश के चलते धुला तीसरा टी20 तो बेन स्टोक्स ने खुलेआम उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक, कहा- खुशकिस्मत हो...

'ये कैसे डालते हो', बेहद छोटी टीम के गेंदबाज से जब बुमराह ने ली थी सलाह, रोहित नहीं समझ पा रहे थे एक भी गेंद

दलीप ट्रॉफी में शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने सोशल मीडिया पर डाली बेहद अजीब पोस्ट, लिखा- अधूरा...