सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुंबई से जुड़े, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से जानें कौन सा टूर्नामेंट खेलेंगे ?

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुंबई से जुड़े, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से जानें कौन सा टूर्नामेंट खेलेंगे ?
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम से जुड़े

सूर्यकुमार यादव खेलेंगे घरेलू टी20 ट्रॉफी

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. वहीं टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मुंबई की टीम से जुड़ने का फैसला किया. ये दोनों खिलाड़ी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का कबसे होगा आगाज ?

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025-26 सीजन का पहला मुकाबला मुंबई की टीम 26 नवंबर को रेलवे के खिलाफ खेलेगी. पिछले सीजन मुंबई की टीम ने ही सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीता था. जिससे मुंबई की टीम अब अपने खिताब को बचाने उतरेगी.

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम :- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, शिवम दुबे, साईराज पाटिल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुश कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर और हार्दिक तमोरे (विकेट कीपर).

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

मैच 

पहला टी20 9 दिसंबर, 2025 कटक
दूसरा टी20 11 दिसंबर, 2025 न्यू चंडीगढ़ 
तीसरा टी20 14 दिसंबर, 2025 धर्मशाला
चौथा टी20 17 दिसंबर, 2025 लखनऊ
पांचवां टी20 19 दिसंबर, 2025 अहमदाबाद

ये भी पढ़ें :- 

संजू सैमसन ने गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने पर तोड़ी चुप्पी,कहा - मैं लीडर...

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान