मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइज ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर और दो बार की विश्व कप विजेता लीसा काइटली को नए सीजन के लिए अपनी महिला टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. वह चार्लोट एडवर्ड्स की जगह लेंगी. काइटली 1997 और 2005 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य थी. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दुनिया की शीर्ष लीगों में कोचिंग दी.
794 दिनों से इशान किशन टेस्ट टीम इंडिया से क्यों हैं बाहर? अजीत अगरकर ने उगला कड़वा सच, कहा- जब हमने इंडिया ए टीम चुनी थी, तब वह...
मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग की सबसे कामयाब टीम है, जिसने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में तीन सीजन में दो बार खिताब जीते. मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने 2023 और 2025 में खिताब जीता था. नए हेड कोच की नियुक्ति पर फ्रेंचाइज मालिक नीता अंबानी ने एक बयान में कहा-
इस लीग में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो वह लीग के पहले सीजन की चैंपियन है. 2023 में उसने लीग का पहला सीजन जीता था. इसके बाद 2025 में इस खितबा को अपने नाम किया. साल 2024 में वह प्लेऑफ तक पहुंची थी.