नामीबिया पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 11 अक्टूबर 2025 की तारीख यादगार बन गई. उसने इकलौते टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया. विंडहुक में खेले गए मुकाबले में उसे जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. नामीबिया की तरफ से जेन ग्रीन ने बल्ले से कमाल किया तो रुबेन ट्रंपलमैन ने ऑलराउंड खेल दिखाया. नामीबिया अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 16वें नंबर पर है जबकि साउथ अफ्रीका 5वें नंबर की टीम है. उसने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल तक खेला था.
साउथ अफ्रीका और नामीबिया पहली बार किसी इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने हुए थे. इसके लिए प्रोटीयाज टीम ने अपने लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था. केवल क्विंटन डिकॉक, लुहान ड्रे प्रीटोरियस, रीजा हेड्रिंक्स, गेराल्ड कोएत्जिया, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स ही मुख्य नाम थे. इनमें भी डिकॉक तो साउथ अफ्रीका के लिए लगभग सवा साल बाद खेलने उतरे थे.
फ्लॉप रही साउथ अफ्रीका की बैटिंग
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम विंडहुक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर फंसी हुई दिखी. डिकॉक (1), हेड्रिंक्स (7) सस्ते में निपट गए. युवा बल्लेबाज प्रीटोरियस 22 रन बना सके और इसके लिए 22 गेंद खेली. रुबिन हरमन ने 18 गेंद में 23 तो जेसन स्मिथ ने 30 गेंद में 31 रन की बड़ी पारी खेली लेकिन ये भी खुलकर नहीं खेल सके. निचले क्रम में ब्यॉन फॉर्टुइन (19) और कोएत्जिया (12) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 134 तक पहुंचाया. नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रंपलमैन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
जेन ग्रीन ने नामीबिया को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने जान फ्राइलिंक (7) और जान निकोल लॉफ्टी ईटन (7) को सस्ते में गंवा दिया. लेकिन कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस (21), जेजे स्मिट (13), मलान क्रुगर (18) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 100 तक पहुंचाया. जेन ग्रीन (30) और ट्रंपलमैन (11) ने 37 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम की नैया पार लगा दी. आखिरी ओवर में 11 रन जीत के लिए चाहिए थे. ग्रीन ने ओवर का आगाज छक्के से किया और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत हासिल कर ली.
- साउथ अफ्रीका दूसरी बार किसी एसोसिएट देश से हार है. इससे पहले 2022 में उसे नेदरलैंड्स ने मात दी थी.
- साउथ अफ्रीका चौथा फुल मेंबर देश है जिसने नामीबिया ने टी20 में हराया. इससे पहले उसने आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका को पीटा था.
रवींद्र जडेजा ने वनडे टीम से बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- खेलना है मगर...