नेपाल ने महज 26 गेंदों में इंग्लैंड को रौंदकर वर्ल्ड क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है. नेपाल ने हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया. नेपाल की हाहाकारी जीत के असली हीरो कप्तान संदीप जोरा रहे, जिन्होंने 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. शुक्रवार को खेले गए पूल बी में इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 98 रन का टारगेट दिया था, जिसे नेपाल ने 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया.
जोरा का 12 गेंदों में तूफान
98 रन के जवाब में उतरी नेपाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. सलामी जोड़ी लोकेश बाम और कप्तान संदीप जोरा के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. इंग्लिश अटैक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाया. हालांकि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बाद जोरा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. 12 गेंदों पर 50 रन ठोकने के बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके बाद लोकेश और राशिद खान के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 99 रन बनाए. लोकेश 11 गेंदों पर 20 रन और राशिद पांच गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
नेपाल के बल्लेबाजों ने इंग्लिश अटैक की खूब धज्जियां उड़ाई. जेम्स कोल्स ने दो गेंदों पर 17 रन लुटा दिए. जबकि जॉर्डन थॉम्पसन ने एक ओवर में 30 रन और बर्नांड ने एक ओवर में 23 रन लुटाए. नेपाल की टीम इस जीत के साथ ही पूल बी में टॉप पर आ गई है. इस पूल में नेपाल और इंग्लैंड के अलावा तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है.
ये भी पढ़ें :-