न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर
फील्डिंग के दौरान केन विलियमसन

Story Highlights:

न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम का ऐलान कर दिया है

टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी

न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन और स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के बिना ये सीरीज खेलेगी. दोनों ही खिलाड़ी टी20 फ्रेंचाइज क्रिकेट के चलते उपलब्ध नहीं हैं. विलियमसन वर्तमान में भी टीम का अहम हिस्सा हैं. लेकिन फिलहाल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में उनकी डील मिडिलसेक्स के साथ है. इसके अलावा वो लंदन में द हंड्रेड में भी शामिल होंगे. 

केन विलियमसन टी20 क्रिकेट के चलते बाहर

हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि, केन और माइकल न्यूजीलैंड क्रिकेट के अहम सदस्य हैं. ऐसे में उन्होंने पहले कॉन्ट्रैक्ट प्रोसेस के दौरान ही इसकी जानकारी दे दी थी. सभी टेस्ट मैच अहम हैं. लेकिन ये दोनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए ये इतना फर्क पैदा नहीं करेगा. हम जरूर उनके टैलेंट और क्लास को मिस करेंगे लेकिन इससे दूसरों को मौका मिलेगा खुद को साबित करने का.

तेज गेंदबाज बेन सीयर्स भी साइड स्ट्रेन के चलते उपलब्ध नहीं हैं. वहीं काइल जैमीसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते इस फॉर्मेट से बाहर रहने का फैसला किया है. इन दोनों के न रहने से युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इसमें अनकैप्ड मैट फिशर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. वहीं न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट खेलने वाले जैकब डफी का डेब्यू हो सकता है.

वाल्टर ने कहा कि, मैट हमारे देश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनमें एक्स फैक्टर दिखता है. हमारे देश में इतने तेज गेंदबाजों को देखकर हमें काफी खुशी होती है. लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल और मिडिल ऑर्डर बैटर हेनरी निकोल्स की टीम में वापसी हुई है. दोनों ही खिलाड़ियों का अनुभव शानदार होगा.