टिम सीफर्ट ने की शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई, एक ओवर में उड़ाए चार छक्‍के, छह गेंदों में ठोके 26 रन, Video

टिम सीफर्ट ने की शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई, एक ओवर में उड़ाए चार छक्‍के, छह गेंदों में ठोके 26 रन, Video
शाहीन शाह अफरीदी और उनकी गेंद पर छक्‍का लगाने के बाद रिएक्‍ट करते टिम सीफर्ट

Story Highlights:

टिम सीफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में चार छक्‍के लगाए.

अफरीदी के एक ओवर में सीफर्ट ने 26 रन जोड़े.

न्‍यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की दूसरे टी20 मैच में धज्जियां उड़ा दी. सीफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में चार छक्‍के लगाए. उन्‍होंने अफरीदी के ओवर में 26 रन ठोके. न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच डुनेडिन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया. पाकिस्‍तान ने मेजबान को 136 रन का टार्गेट दिया. इसके बाद पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को शुरुआती ओवर में परेशान किया. अफरीदी ने मेडन ओवर के साथ अच्छी शुरुआत की.उन्होंने एलबीडब्लू और डीआरएस की अपील की, लेकिन सफल नहीं हो पाए.