भारत के पास कुल 41 ओलिंपिक मेडल हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल है. इन 41 में से भारत ने सबसे ज्यादा 13 मेडल हॉकी में जीते, जबकि रेसलिंग में 8, शूटिंग में सात और एथलेटिक्स में चार मेडज जीते. वहीं बैडमिंटन और बॉक्सिंग में तीन-तीन मेडल जीते.भारत की नजर साल 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले अगले ओलिंपिक में मेडल की संख्या को बढ़ाने पर है. इससे पहले भारत समेत दुनिया के मुक्केबाजों को अच्छी खबर मिली है. अब मुक्केबाज भी अगले ओलिंपिक की तैयारी में जुट जाएंगे. लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में बॉक्सिंग को शामिल किया जायेगा. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी है.
भारत ने जिस खेल में तीन ओलिंपिक मेडल जीते, उसे लॉस एंजिलिस 2028 में शामिल करने की मिली मंजूरी
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में बॉक्सिंग को शामिल किया जायेगा. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी है.

SportsTak
अपडेट:

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए