पाकिस्‍तानी धुरंधर क्रिकेटर के घर दिनदहाड़े चोरी, लाखों का लगवाया था सोलर पैनल, अगले दिन ही उखाड़ ले गए चोर

पाकिस्‍तानी धुरंधर क्रिकेटर के घर दिनदहाड़े चोरी, लाखों का लगवाया था सोलर पैनल, अगले दिन ही उखाड़ ले गए चोर
उमर अकमल को गले लगाते सरफराज अहमद

Highlights:

अकमल ब्रदर्स के घर दिनदहाड़े चोरी.

नया सोलर पैनल उखाड़ ले गए चोर.

एक दिन पहले लगवाया था सोलर पैनल.

पाकिस्‍तान के धुरंधर क्रिकेटर कामरान और उमर अकमल के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई है. पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार चोर अकमल ब्रदर्स के घर से लाखों की कीमत वाला सोलर पैनल चोर उखाड़ ले गए. रिपोर्ट्स के अनुसार लाहौर के हीर पुलिस स्‍टेशन एरिया में उनके पिता के फॉर्महाउस पर चोरी हुई है. चोरी 5 लाख पाकिस्‍तानी रुपये की कीमत वाला सोलर पैनल दिन के उजाले में ही उखाड़ ले गए. सोलर पैनल एक दिन पहले ही लगवाया गया था. 


रिपोर्ट्स के अनुसार चोरों ने मुख्‍य दरवाजे को तोड़कर फार्महाऊस में एंट्री की और सोलर पैनल उखाड़  कर ले गए. अकमल ब्रदर्स के पिता का कहना है कि सोलर सिस्‍टम एक दिन पहले ही इंस्‍टाल कराया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.  मामले की जानकारी मिलते ही हीर पुलिस तुरंत स्‍पॉट पर पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि चोरों को सीसीटीवी कैमरे और बाकी सबूतों की मदद से पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

कामरान और उमर का करियर


43 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने पाकिसतान के लिए 53 टेस्‍ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. करीब छह साल टीम से बाहर रहने के बाद उन्‍होंने साल 2023 में संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. उनके नाम टेस्‍ट में छह शतक और 12 अर्धशतक समेत कुल 2648 रन हैं. जबकि वनडे में 3236 रन है, जिसमें पांच सेंचुरी और 10 फिफ्टी है. 58 टी20 में उनके नाम 987 रन है.

वहीं 35 साल के उमर अकमल ने पाकिस्‍तान के लिए खेले 16 टेस्‍ट में एक सेंचुरी और छह फिफ्टी समेत कुल 1003 रन बनाए. जबकि 121 वनडे में 3194 रन है. जिसमेंदो सेंचुरी और 20 फिफ्टी शामिल है. 84 टी20 मैचों में उमर अकमल ने 1690 रन बनाए. उन्‍होंने इस फॉर्मेट में  कुल 8 फिफ्टी लगाई.वह 2019 के बाद से ही नेशनल टीम से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें

IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे पृथ्‍वी शॉ की हो सकती है वापसी, पंजाब किंग्‍स के स्‍टार ने बताया रास्‍ता, कहा-अगर वह ...

IPL 2025: आईपीएल से गायब हो गई ये पांच टीमें, एक ने जीता खिताब तो दूसरी ने खेला था फाइनल, जानिए कब और कैसे हो गई इनकी छुट्टी

IPL 2025 से पहले BCCI ने बदल दिया बड़ा नियम, अब आईपीएल टीमों की होगी मौज, जानिए कैसे मिलेगा फायदा