NZ vs AUS, Christchurch test: न्यूजीलैंड की टीम मैट हेनरी की शानदार गेंदबाजी के बाद टॉम लाथम (Tom Latham) की बैटिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 40 रन से बढ़त हासिल कर ली है. टॉम लाथम 65 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दूसरे छोर पर रचिन रवींद्र 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 124/4 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की, मगर न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज मैट हेनरी की कोहराम मचाती गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 256 रन पर सिमट गई. मैट हेनरी ने 67 रन पर सात विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 90 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए.
लाथम और विलियमसन के बीच पार्टनरशिप
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी. कीवी टीम की शुरुआत दूसरी पारी में भी काफी खराब रही और पहला विकेट महज 6 रन पर गंवा दिया. इसके बाद टॉम लाथम और केन विलियमसन के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर स्कोर 111 रन तक पहुंचाया. विलियमसन 51 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर और इशान किशन मामले का अब सच सामने आना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाई मांग