न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की रफ्तार और स्विंग से पूरी दुनिया वाकिफ है. बोल्ट ने न सिर्फ घरेलू बल्कि दुनिया की हर एक पिच पर अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा है. मगर अब उन्होंने अपने भविष्य को लेकर बड़ा कदम उठाया है. बोल्ट ने न्यूजीलैंड के सेन्ट्रल कांट्रेक्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके चलते अब वह देश के लिए अपनी इच्छानुसार खेलेंगे. वहीं बोल्ट ने इस फैसले के पीछे परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना बताया है.
548 विकेट चटका चुके हैं बोल्ट
गौरतलब है कि 33 साल के हो चुके बोल्ट पिछले 12 सालों से न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी का जिम्मा संभालते आ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक बोल्ट के नाम 317 विकेट टेस्ट में, 169 विकेट वनडे और 62 विकेट T20I में दर्ज हैं. इन सभी को कुल मिलाकर देखा जाए तो वह 548 विकेट चटका चुके हैं. बोल्ट अब सेन्ट्रल कांट्रेक्ट से बाहर हो गए हैं तो घरेलू लीग में भी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO डेविड व्हाइट ने बोल्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा, "हमने ट्रेंट बोल्ट की स्थिति का सम्मान किया है. वो अपने खेल के प्रति ईमानदार हैं. बेशक उनका फुल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में अब ना होना हमें खलेगा, लेकिन हम उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं.”
गेंदबाज का करियर ज्यादा लंबा नहीं होता
वहीं बोल्ट ने कहा, "अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना मेरा सपना था, जो पूरा हुआ. मैंने ये काम पिछले 12 सालों से कर रहा हूं. ये फैसला मैंने अपनी पत्नी और 3 बच्चों के लिए लिया है. मेरा परिवार मेरे लिए प्रेरणा का काम करता है और यही वजह है कि मैं उन्हें सबसे पहले रखता हूं. मैंने सेंट्रल करार से बाहर निकलने का फैसला ये जानते हुए लिया है कि इससे मेरे टीम में सेलेक्शन होने पर अब असर पड़ेगा. एक तेज गेंदबाज का करियर ज्यादा लंबा होता नहीं और मुझे लगता है कि यही सही वक्त है जब अगले स्टेज का रुख किया जाए."
बता दें कि बोल्ट का सेन्ट्रल कांट्रेक्ट से बाहर होना विदेशों में होने वाली अन्य टी20 लीग्स भी मानी जा रहीं हैं. जिनके लिए बोल्ट ने ये बड़ा कदम उठाया है. हालांकि बोल्ट इस समय कीवी टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है इसे पूरा करने के बाद ही वह अगला कदम उठाएंगे. इस दौरे पर न्यूजींलैंड की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से टी20 मैच के साथ जबकि अंतिम वनडे मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा.