अंडर 19 वर्ल्ड कप 2025 में नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर धमाका कर दिया. पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को दो रन से शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की. नाइजीरिया का इस टूर्नामेंट में पहला मैच बारिश से धुल गया था. दूसरा मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा और 13-13 ओवर का ही खेल हो सका. इसमें नाइजीरिया ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 65 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 63 रन ही बना सकी. इस नतीजे के बाद न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में सबसे नीचे है और उसका अगले राउंड में जाना मुश्किल लग रहा है.
आखिरी दो ओवर में न्यूजीलैंड को 17 रन चाहिए थे तब 12वें ओवर में आठ रन आए. आखिरी छह गेंद में नौ रन चाहिए थे लेकिन छह रन ही बन सके. उसकी तरफ से अंकित टॉड ने 19, कप्तान टाश वेकलिन ने 18 और ईव वॉलैंड ने 14 रन बनाए. उसकी तीन बल्लेबाज रन आउट हुई.
अमेरिका ने आयरलैंड को चौंकाया
वहीं अमेरिका ने आयरलैंड को हराकर चौंका दिया. जोहोर में खेले गए मुकाबले में अमेरिकी टीम नौ विकेट से विजयी रही. आयरिश टीम पहले खेलते हुए 17.4 ओवर में 75 रन पर सिमट गई. अमेरिका की तरफ से इशानी वाघेला ने 10 रन देकर तीन, रितु सिंह ने आठ रन पर दो विकेट लिए. इसके बाद उसकी तरफ से दिशा धींगड़ा ने 33 गेंद में 46 रन की पारी खेली तो चेतना रेड्डी ने 25 में नाबाद 23 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. जब जीत के लिए एक रन चाहिए था तब दिशा आउट हो गई. इससे अमेरिका अपने ग्रुप में टॉप पर चला गया.