नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू और टेस्ट सीरीज गंवाने पर हो गए भावुक, भारत लौटने के बाद दिल खोलकर कहा- पिछले दो महीने...

नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू और टेस्ट सीरीज गंवाने पर हो गए भावुक, भारत लौटने के बाद दिल खोलकर कहा- पिछले दो महीने...
नीतीश कुमार रेड्डी

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा कुछ अच्छा नहीं रहा. लेकिन जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग और यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू एक ऐसी बात था जो पॉजीटिव संकेत था. इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से छाप छोड़ी और भारतीय टीम में सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के लिए मजबूत दावा पेश किया. नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया. इसके अलावा बाकी मैचों में भी निचले क्रम में परिपक्वता से बैटिंग की थी. अब इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू और नतीजे को लेकर दिल खोला है,

नीतीश ने मेलबर्न में जब टेस्ट शतक लगाया था तब उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. ऐसे में उनके लिए यह पल काफी भावुक रहा था. नीतीश रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों को देखने के लिए अलार्म लगाने से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलने का अनुभव लेने तक, पिछले दो महीने एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर आगे बढ़ने के लिए किसी अवसर से कम नहीं है. सीरीज का अंत हम ऐसा नहीं चाहते थे. हम मजबूती और जबरदस्त तरीके से वापस आएंगे.'

नीतीश रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

 

21 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 37.25 की औसत से 298 रन बनाए. वह यशस्वी जायसवाल के बाद भारत की ओर से इस दौरे पर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. नीतीश बॉलिंग में ज्यादा असर नहीं डाल पाए और सुधार की गुंजाइश उनमें दिखी. उन्होंने पांच टेस्ट में 44 ओवर फेंके और पांच विकेट लिए. 32 रन पर दो विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

नीतीश ने 2024 में आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखाते हुए भारतीय टीम के दरवाजे खोले थे. उन्होंने सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. उस सीरीज में दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. अब वे इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में है.