PAK vs ENG : बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक और झटका तब लगता नजर आया, जब मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि पीसीबी इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबानी के लिए तैयार नहीं है और इसके मैच बाहर कराए जा सकते हैं. इसी रिपोर्ट को गलत बताते हुए अब पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सब कुछ साफ़ कर दिया है.
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नवी ने इसी रिपोर्ट का जवाब देते हुए जियो न्यूज़ से बातचीत में कहा,
कोई भी टेस्ट मैच पाकिस्तान से बाहर नहीं खेला जाएगा और मुल्तान व रावलपिंडी का वेन्यू फाइनल किया जा चुका है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज का कबसे होगा आगाज
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो इसका आगाज मुल्तान के मैदान में सात अक्टूबर से होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच कराची में 15 अक्टूबर से और तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाना है.
IND vs BAN: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश से मिली चेतावनी, बोर्ड डायरेक्टर बोले- अब उन्हें हमसे खेलने...
केन विलियमसन भारत-श्रीलंका में 2 महीनों में 6 टेस्ट खेलने पर यह क्या कह गए! बोले- हमारी टीम को...
ENG vs SL: अंपायर्स ने रोशनी खराब होने पर स्पिन बॉलिंग करने को कहा, इंग्लैंड ने पेसर को बीच ओवर में बनाया फिरकी बॉलर, देखिए Video