केन विलियमसन भारत-श्रीलंका में 2 महीनों में 6 टेस्ट खेलने पर यह क्या कह गए! बोले- हमारी टीम को...

केन विलियमसन भारत-श्रीलंका में 2 महीनों में 6 टेस्ट खेलने पर यह क्या कह गए! बोले- हमारी टीम को...
केन विलियमसन

Highlights:

न्यूजीलैंड को अगले दो महीने में भारत और श्रीलंका में छह टेस्ट खेलने हैं.

न्यूजीलैंड को अक्टूबर में भारत से तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट के लिए अभी भारत में है. ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से यह मैच खेला जाएगा. इसके बाद कीवी टीम को अगले कुछ महीनों में एशिया में पांच टेस्ट और खेलने हैं. इसके तहत दो टेस्ट की सीरीज इसी महीने श्रीलंका के साथ है. फिर अक्टूबर में भारत के साथ तीन टेस्ट खेलने हैं. इनमें कामयाबी के लिए केन विलियमसन टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. उन्हें यहां खेलने का लंबा अनुभव है. उनका कहना है कि भारतीय उपमहाद्वीप के हालातों के हिसाब से ढलना कामयाबी के लिए जरूरी रहेगा.

 

विलियमसन ने आगामी टेस्ट मैचों को लेकर 7 सितंबर को कहा, ‘हमें (एशिया में) कई तरह से चुनौती मिलने वाली है. हमारे पास यहां समय बिताने का मौका है. मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ते रहें, अगले ढाई महीनों में जो अनुभव हमें मिलने वाले हैं उन्हें हासिल करें और इस दौरान बेहतर बनने पर ध्यान दे. यहां शुरुआती टेस्ट की तैयारी के दौरान छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर अच्छा लग रहा है. हम परिस्थितियों से जितना हो सके उतना परिचित होकर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे.’

 

विलियमसन बोले- हमें नहीं मिलते ज्यादा टेस्ट

 

न्यूजीलैंड को एशियाई टीमों के खिलाफ मैचों के बाद घर पर इंग्लैंड से तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है. ये सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं. विलियमन ने इस बारे में कहा,

 

कुछ मायनों में यह किसी टूर्नामेंट की तरह है. टेस्ट चैंपियनशिप में अवधि लंबी है लेकिन इसका महत्व अधिक है. टेस्ट चैंपियनशिप के कारण टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ गया है. हमारी टीम को एक साथ इतने सारे टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते हैं और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के उनके कैलेंडर में यह छह टेस्ट मैच काफी मायने रखते हैं.

 

भारत में न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड पर क्या बोले विलियमसन

 

भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम यहां 36 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही है. विलियमसन ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘एक टीम के रूप में, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम एक इकाई के रूप में विकसित हों, अच्छी तरह से समझे कि यहां (उपमहाद्वीप) में कैसे खेलना चाहते हैं. हम हमेशा जानते हैं कि जब भी आप इन देशों में खेलते हैं तो यहां कठिन चुनौती का सामना करना होता है लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है, इसलिए यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है.'

 

ये भी पढ़ें

ENG vs SL: अंपायर्स ने रोशनी खराब होने पर स्पिन बॉलिंग करने को कहा, इंग्लैंड ने पेसर को बीच ओवर में बनाया फिरकी बॉलर, देखिए Video

Duleep Trophy: कुलदीप यादव बैटिंग को उतरे तो ऋषभ पंत ने किया तंग, हेलमेट पकड़कर खींचा, क्रीज पर जाने से रोका, देखिए Video

Duleep Trophy: ऋषभ पंत ने 20 महीने बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोकी फिफ्टी, T20 स्टाइल बैटिंग से मचाई धूम, इंडिया बी ने शुभमन गिल की टीम पर कसा शिकंजा