टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हर युवा अपना गुरु मानता है. इसी में एक नाम सिमरजीत सिंह का भी है. इस गेंदबाज ने पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है. सिमरजीत फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं. वो अब तक 8 मैचों में वो कुल 15 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने चेन्नई के लिए कमाल का खेल दिखाया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सिमरजीत ने यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन को आउट किया था.
धोनी क्रिकेट का हर पहलू जानते हैं: सिमरजीत
पीटीआई के साथ बातचीत में सिमरजीत ने कहा कि धोनी को टी20 क्रिकेट की जितनी जानकारी है उतनी किसी को भी नहीं है और इसी के चलते मैंने काफी कुछ सीखा है. उन्होंने आगे कहा कि एमएस धोनी ने मुझे काफी कुछ सिखाया है. सिर्फ एक चीज नहीं बल्कि मैंने कुछ सीखा है. हम हमेशा उनसे टिप्स लेते रहते हैं. ऐसे में वो यही कहते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी समझना है तो उसे काफी ज्यादा आसान बना दो.
सिमरजीत ने आगे कहा कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं जहां भी जाऊं और जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलूं. मैं एक क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ना चाहता हूं. मुझसे भी युवा खिलाड़ी बात करते हैं और सीखते हैं. मुझे लगता है दिल्ली के सभी खिलाड़ियों के लिए ये काफी अच्छा मौका है. वो अपनी स्किल्स और टैलेंट को आगे बढ़ा डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. बता दें कि डीपीएल में अब तक कई युवा टैलेंट देखे जा चुके हैं. हर खिलाड़ी अपने दम पर कमाल दिखा रहा है और आगे बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले समय में कोई न कोई युवा भारतीय टीम में भी दिख सकता है.
ये भी पढ़ें :-