NZ vs WI, 2ND DAY Stumps : डफी-हेनरी के कहर से 167 पर वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड ने 96 रन की बनाई बढ़त

NZ vs WI, 2ND DAY Stumps : डफी-हेनरी के कहर से 167 पर वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, न्यूजीलैंड ने 96 रन की बनाई बढ़त
विकेट लेने के लिए अपील करते जैकब डफी

Story Highlights:

NZ vs WI, 2ND DAY Stumps : न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा

NZ vs WI, 2ND DAY Stumps : वेस्टइंडीज की टीम 167 पर सिमटी

NZ vs WI, 2ND DAY Stumps : वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है और पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही बैकफुट पर आ चुकी है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाए. इसके जवाब में तेज गेंदबाज जैकब डफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और मैट हेनरी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 167 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 32 रन बना लिए थे.

वेस्टइंडीज के लिए कौन टिका ?

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. 106 रन तक उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. डफी ने मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर दोनों को खत्म करने में देर नहीं लगाई. वेस्टइंडीज की टीम 75.4 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना सकी. उनके लिए सबसे ज्यादा 56 रन शे हॉप और 52 रन तेगनारायण चंद्रपॉल ने बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से डफी ने पांच विकेट और हेनरी ने तीन विकेट झटके.

न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 64 रन की लीड हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में टीम ने दूसरे दिन के अंत तक बिना विकेट खोए 32 रन बना लिए थे. कप्तान टॉम लाथम 14 रन और डेवोन कॉनवे 15 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 96 रन हो चुकी है और अब वे तीसरे दिन वेस्टइंडीज को बड़ा लक्ष्य देकर मैच को अपने कब्जे में करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-