IND vs SA : भारत लगातार 20वीं बार वनडे में हारा टॉस तो कप्तान राहुल भी हैरान! कहा - सीख तो रहा हूं लेकिन...

IND vs SA : भारत लगातार 20वीं बार वनडे में हारा टॉस तो कप्तान राहुल भी हैरान! कहा - सीख तो रहा हूं लेकिन...
केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs SA : केएल राहुल टॉस हारने से हैरान

IND vs SA : भारत लगातार 20वीं बार हार टॉस

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में जैसे ही शुरू हुआ, टीम इंडिया के नाम एक हैरान करने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत को लगातार 20वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस हारना पड़ा, जिससे केएल राहुल भी हैरान रह गए. राहुल ने कहा कि वह सीख तो रहे हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है.

ईमानदारी से कहूं तो सबसे ज्यादा प्रेशर टॉस के समय ही महसूस होता है, क्योंकि मैंने काफी लंबे समय से टॉस नहीं जीता है. मैं इसे जीतने के लिए सीख भी रहा हूं, मगर कुछ भी काम नहीं कर रहा है.

कब से टॉस नहीं जीती टीम इंडिया?

टीम इंडिया को लगातार 20वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल और फिर केएल राहुल तीनों वनडे मैचों में लगातार टॉस हारते रहे हैं और अब यह आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. इसका सिलसिला 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ था, जब रोहित शर्मा टॉस के साथ खिताब भी हार बैठे थे.

सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

भारत–साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में, केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वनडे 17 रन से जीता था. अब टीम इंडिया रायपुर वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.

टीम इंडिया की Playing XI : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

'रोहित जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो मैं स्कूल...', बवुमा का चौंकाने वाला खुलासा!

भारत ने पिछली बार कब खेला रायपुर में वनडे और कैसा है पिच का हाल? जानें सब कुछ